अनिल कुंबले के साथ बैठकर बीसीसीआई ने साफ़ किया यह अहम मुद्दा, कुंबले को नहीं कोई शिकायत 1

बीसीसीआई ने अपने ऊपर बकाया कुछ कर्ज को खत्म कर दिया है। बीसीसीआई के ऊपर पूर्व कोच अनिल कुंबले समेत कई लोगों के कर्ज बकाया थे। ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार कुंबले को भारतीय कोच पद पर रहकर काम करने के लिए 1 करोड़ रुपये बकाया था। बीसीसीआई ने अनिल कुंबले को 1 करोड़ देकर अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर इस ख़बर को अपडेट कर दिया। बीसीसीआई ने कहा कि 48.75 रूपये प्रत्येक महीना के हिसाब से अनिल कुंबले को मई और जून महिने के पैसे देने थे।

बीसीसीआई के अधिकारियों ने इन सभी लेन-देन का खुलासा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कर दिया है। इसके अलावा बीसीसीआई को भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के भी 1 करोड़ रुपये का भुगतान करना था। लिहाजा बीसीसीआई ने इशांत को भी 1 करोड़ का दे दिए।

Advertisment
Advertisment

महिला टीम और पूर्व खिलाड़ियों के पैसो का भी भुगतान  

 

 

अनिल कुंबले के साथ बैठकर बीसीसीआई ने साफ़ किया यह अहम मुद्दा, कुंबले को नहीं कोई शिकायत 2

Advertisment
Advertisment

 

 

महिला विश्व के फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय महिला टीम के भी प्रत्येक सदस्य को बीसीसीआई ने 45-45 लाख रुपये दिए। इन सबके अलावा एक और राशि का भुगतान बीसीसीआई को करना था जो कि मात्र एक बार ही करना होता है। इसके तहत बीसीसीआई ने कुछ पूर्व क्रिकेटरों को 35-35 लाख रुपये दिए। इस योजना के लाभार्थियों में पूर्व खिलाड़ियों विवेक राजदान, सरणदीप सिंह, सलील अंकोला, रतिन्द्र सोढ़ी, रॉबिन सिंह, और योगराज सिंह शामिल हैं।

20 जून की रात को कुंबले ने अचानक दिया था इस्तीफा

 

 

अनिल कुंबले के साथ बैठकर बीसीसीआई ने साफ़ किया यह अहम मुद्दा, कुंबले को नहीं कोई शिकायत 3

 

 

अनिल कुंबले को चैंपियन्स ट्रॉफी के बाद विषम परिस्थितियों में भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच पर छोड़ना पड़ा था। कुंबले ने पाकिस्तान के हाथों चैंपियन्स ट्रॉफी के फाइनल में हारने के दो दिन बाद अपना पद छोड़ दिया था। उन्होंने कहा था कि कप्तान विराट कोहली के साथ उनके संबंध अस्थिर बन गये थे। कुंबले ने मंगलवार (20 जून) की रात को टीम के मुख्य कोच पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा कि उन्हें एक दिन पहले बीसीसीआई से पता चला की कोहली को उनके काम करने के तरीके से दिक्कत है, इसलिए वह उन्हें कोच के तौर पर टीम में नहीं देखना चाहते।

कप्तान को मेरी ‘स्टाइल’ से परेशानी थी: कुंबले

 

 

अनिल कुंबले के साथ बैठकर बीसीसीआई ने साफ़ किया यह अहम मुद्दा, कुंबले को नहीं कोई शिकायत 4

 

 

कुंबले ने लिखा था, “एक दिन पहले बीसीसीआई से मुझे पता चला कि कप्तान को मेरी ‘स्टाइल’ से परेशानी है और वह मुझे कोच के तौर पर बरकरार रखना नहीं चाहते। “

उन्होंने लिखा है, “मैं इस बात से हैरान था क्योंकि मैंने हमेशा कप्तान और कोच के बीच की रेखा का सम्मान किया है. बीसीसीआई ने हालांकि मेरे और कप्तान के बीच के मनमुटाव को सुलझाने की कोशिश की, लेकिन यह साफ था कि साझेदारी चलने वाली नहीं है, इसलिए मेरा मानना है कि मुझे पद से हट जाना चाहिए।”