हितो के संघर्ष मामले में सुप्रीम कोर्ट को दिए जबाब में बीसीसीआई ने पूर्व कप्तान सौरव गांगुली समेत सुनील गवास्कर, श्रीकांत, रवि शास्त्री और कोच लाल चंद राजपूत और वेंकटेश प्रसाद के नामो की सूचि सुप्रीम कोर्ट को सौपा है.

पिछले दिन सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई के उपर आरोप लगाते हुए कुछ बड़े अधिकारिओ और खिलाडियों के हितो के संघर्ष मामले में शामिल होने की बात कही थी. सुप्रीम कोर्ट की एक विशेष बेंच ने बीसीसीआई से उन सभी अधिकारीयों की एक सूचि जमा कराने का निर्देश दिया था जो आईपीएल और चैम्पियन टी-20 लीग में रूचि रखते है.

Advertisment
Advertisment

जज ने बीसीसीआई से कहा था: “ खेल की शुद्धता के लिए यह जरूरी है की कोई भी बीसीसीआई अधिकारी किसी भी टीम का मालिक न हो, अगर सीएसके की तरह कोई भी अन्य अधिकारी किसी भी अन्य टीम का मालिक है तो शीघ्र अति शीघ्र उसकी सूचि यह जमा करायी जाये, क्यूंकि यह सम्बिधान के नियम 6.2.4 के खिलाफ है.”

जज ने बीसीसीआई से इस नियम के अनुसार आधिकारियो से आईपीएल और चैम्पियन लीग के दौरान कई टीमो से जुड़ने और उनमें रूचि रखने का स्पष्टीकरण माँगा है, साथ ही यह भी कहा की श्रीनिवासन की कम्पनी इण्डिया सीमेंट कैसे सीएसके टीम खरीदने के लिए कैसे पात्र हुई.

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...