बीसीसीआई चयनकर्ता द्वारा दक्षिण अफ्रीका के दौरे के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टी-20 टीम की घोषणा की जायेगी|

70 दिनों के इस लम्बे सीरीज के लिए दोनों टीमो ने तैयारी शुरू कर दी है| इस दौरे में 3 टी-20 मैच, 5 वनडे मैच और 4 टेस्ट मैच खेले जायेंगे|

Advertisment
Advertisment

यह सीरीज 2 अक्टूबर 2015 को हिमाचल प्रदेश के पिक्टुरेस्कुए स्टेडियम में शुरू होगी| और दोसरा टी-20 मैच बर्बती स्टेडियम, कटक में खेला जायेगा और फाइनल मैच कोलकाता के इडेन गार्डन स्टेडियम में खेला जायेगा|

संदीप पाटिल की अगुआई वाली चयन समिति ने 16 सितम्बर से शुरू होने वाले इंडिया-ए टीम और बंगलादेश-ए टीम के बीच मैच की टीम की घोषणा बीते दिन कर दिया है, जिसमे उन्मुक्त को वनडे की जबकि धवन को टेस्ट मैच की कप्तानी सौपी गयी है|

 

बांग्लादेश के खिलाफ इस तीन दिन की मैच में इंडिया-ए के तरफ से उन्मुक्त चंद के कप्तानी में सुरेश रैना और शिखर धवन भी खेलेंगे|

Advertisment
Advertisment

इस टी-20 श्रृंखला के बाद, 5 मैचों की वनडे सीरीज 11 अक्टूबर से शुरू होगी और 5 नवम्बर तक चलेगी| इस सीरीज का पहला वनडे मैच ग्रीन पार्क में खेला जायेगा, दूसरा मैच होलकर क्रिकेट स्टेडियम, इन्दौरे में और बाकी के तीन मैच सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम, राजकोट एम्ए चिदंबरम, चेन्नई और वनखेडा स्टेडियम, मुंबई में खेला जायेगा|

इंडिया अंतिम मैच खेलने के बाद वापस आएगी और सफ़ेद पोशाक के साथ 4 मैचो की टेस्ट सीरीज में लग़ जायेगी इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच मोहाली में खेला जायेगा और बाकी के तीन मैच क्रमशः बंगलौर, नागपुर और दिल्ली में खेला जायेगा|      
       

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...