आईपीएल शुरू होने से पहले जाने कितनी मजबूत और कमजोर है गुजरात लायंस 1

इन दिनों आईपीएल का सुरूर हर क्रिकेट फैन पर देखा जा सकता है। पिछले 9 सीजनों में लगातार भारत और दूसरे देशों के खिलाड़ी अपना धमाकेदार प्रदर्शन दिखाते रहे हैं। इस बार फिर 5 अप्रैल से यह धमाल देखने को मिलेगा। आईपीएल की कुल 8 टीमों के पास एक नई रणनीति है। हर टीम पिछले साल से बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी। करोड़ों रूपये खर्च करने के बाद फ्रेंचाईजी चाहेंगी की टीम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करे। इस आईपीएल से पहले गुजरात लायंस की कमजोर कड़ियों और मजूबत पहलुओं के बार में जानते हैं।

मजूबत ओपनिंग बैटिंग लाइनअप-

Advertisment
Advertisment

गुजरात लायंस किसी भी मैच का रुख अपनी ओर मोड़ने की क्षमता रखती है। इस बार टीम को हर तरीके से मजबूत माना जा सकता है। गुजरात के  पास बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक की नई और मजबूत रणनीति है। इसके साथ ही उनके खिलाड़ी टीम को मजबूत बनाते हैं। टीम की ओपनिंग के लिए ब्रैंडन मैक्कलम, एरोन फिंच, ड्वेन स्मिथ और जेसन रॉय जैसे धमाकेदार बल्लेबाज हैं। ये सभी खिलाड़ी ओपनिंग के जरिए टीम को मजूबत शुरूआत दे सकते हैं। ऐसे ही कई और खिलाड़ी हैं जो टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा सकते हैं।   365 दिन बाद एक बार फिर चेन्नई की कप्तानी करते हुए नजर आयेंगे महेंद्र सिंह धोनी!

स्टम्प उखाड़ने वाले गेंदबाज-

लायंस ने बल्लेबाजी के साथ ही गेंदबाजी पर भी विशेष ध्यान दिया है। हालांकि पिछले साल गुजरात की गेंदबाजी बाकि टीमों के मुकाबले फीकी नजर आयी है। बहरहाल टीम मैनेजमेंट ने इस बार संतुलन बैठाने की पुरजोर कोशिश की है। टीम में धवल कुलकर्णी जैसे प्रतिभावान गेंदबाज हैं। इन्होंने पिछले सीजन में टीम के लिए 18 विकेट चटकाये थे। इनके साथ मुनाफ पटेल और मनप्रीत गोनी जैसे अनुभवी गेंदबाज हैं। जोकि अक्सर घरेलू मैचों में स्टम्प उखाड़ते नजर आये हैं। इन गेंदबाजों के साथ टीम ने नाथू सिंह और बेसिल थम्पी पर भी भरोस जताया है

मध्यक्रम में कमजोर बल्लेबाजी, कप्तान की क्रिकेट से दूरी-

Advertisment
Advertisment

टीम के ओपनिंग बल्लेबाज निसंदेह बेहतरीन हैं, लेकिन अगर मध्यक्रम को देखा जाये तो स्थिति कुछ खास समझ में नहीं आती है। सुरेश रैना टीम के कप्तान हैं और यही मध्यक्रम में भी बल्लेबाजी करते देखे गए हैं। वहीं रैना की कप्तानी का कम प्रभाव टीम को कमजोर बनाता है। पिछले कुछ महीनों से रैना क्रिकेट से दूर रहे हैं। इसलिए इस आईपीएल में उनका प्रदर्शन संदेह के घेरे में है। रैना की क्रिकेट से दूरी बीसीसीआई को भी खल रही थी। परिणामस्वरूप बीसीसीआई ने रैना को अपने सालाना अनुबंध से भी निकाल दिया है।   सुरेश रैना ने बीसीसीआई पर तोड़ी अपनी चुप्पी, दिया दिल छू लेने वाला बयान, जिसके बाद आपकी नज़रों में और बढ़ जाएगी इस दिग्गज की इज्ज़त

गुजरात लायंस टीम-

मौजूदा खिलाड़ी- सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, जेम्स फॉकनर, ब्रेंडन मैकुलम, ड्वेन ब्रावो, एआरन फिंच, ड्वेन स्मिथ, दिनेश कार्तिक, धवल कुलकर्णी, प्रवीण कुमार, एंड्रयू टाइ, इशान किशन, प्रदीप सांगवान, शिविल कौशिक, शदाब जकाती, जयदेव शाह.

खिलाड़ियों को खरीदा-  नाथू सिंह (50 लाख), बेसिल थम्पी (85 लाख), तेजस सिंह बराका (10 लाख), मनप्रीत गोनी (60 लाख), जेसन रॉय (1 करोड़), मुनाफ पटेल (30 लाख), चिराग सूरी (10 लाख), शल्य शौर्य (10 लाख), शुभम अग्रवाल (10 लाख), प्रथम सिंह (10 लाख), अक्षदीप नाथ (10 लाख)