वनडे सीरीज से पहले श्रीलंकाई टीम ने खेली बड़ी चाल, एक बार फिर अपने रोल में नजर आयेगे एंजलो मैथ्यूज 1
Britain Cricket - Sri Lanka Nets - The Oval - 25/5/17 Sri Lanka's Angelo Mathews during nets Action Images via Reuters / John Sibley Livepic EDITORIAL USE ONLY.

श्रीलंकाई टीम भारत के हाथों अपनी ही सरजमीं पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में निराशाजनक हार से बैकफूट पर है। श्रीलंकाई टीम इस टेस्ट सीरीज में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद 20 अगस्त से शुरू होने वाली पांच मैचों की वनडे सीरीज में कुछ हासिल करने के इरादें से मैदान में उतरेगी। श्रीलंकाई टीम के लिए वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कहीं ना कहीं टेस्ट सीरीज के घटिया प्रदर्शन पर मरहम का काम कर सकता है। ऐसे में वनडे सीरीज को लेकर श्रीलंकाई टीम उम्मीद कर सकता है।

वनडे सीरीज से पहले श्रीलंकाई टीम ने खेली बड़ी चाल, एक बार फिर अपने रोल में नजर आयेगे एंजलो मैथ्यूज 2

Advertisment
Advertisment

लंबे समय बाद एक बार फिर से गेंदबाजी करने को तैयार मैथ्यूज

श्रीलंकाई टीम के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज पिछले लंबे समय से गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं। एंजेलो मैथ्यूज को अपने कंधे की चोट के कारण गेंदबाजी नहीं करने की सलाह दी गई थी, लेकिन अब भारत के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की वनडे सीरीज में एंजेलो मैथ्यूज गेंदबाजी करने की उम्मीद कर रहे हैं। एंजेलों मैथ्यूज के गेंदबाजी करने से श्रीलंकाई टीम को बहुत फायदा हो सकता है। साथ ही वनडे के नए कप्तान उपुल थरंगा के अनुसार भी मैथ्यूज के गेंदबाजी करने से टीम मैनेजमेंट को राहत की सांस मिल सकती है।

वनडे सीरीज से पहले श्रीलंकाई टीम ने खेली बड़ी चाल, एक बार फिर अपने रोल में नजर आयेगे एंजलो मैथ्यूज 3

मैथ्यूज का गेंदबाजी करना श्रीलंका टीम को देगा संतुलन

Advertisment
Advertisment

वैसे भी श्रीलंका की इस अनुभवहीन टीम के साथ एंजेलों मैथ्यूज सबसे बड़ी आशा हैं। एंजेलों मैथ्यूज पिछले लंबे समय से श्रीलंकाई क्रिकेट के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी के रूप में खेल रहे हैं। एंजेलो मैथ्यूज श्रीलंकाई टीम को बल्लेबाजी और गेंदबाजी में जबरदस्त संतुलन देते हैं। ऐसे में निश्चित तौर पर एंजेलो मैथ्यूज के गेंदबाजी नहीं करने से टीम के संतुलन पर भी प्रभाव पड़ा था। वहीं एंजेलों मैथ्यूज की गेंदबाजी करने की उम्मीद श्रीलंकाई टीम के लिए आत्मविश्वास का संचार करने में काफी है।

वनडे सीरीज से पहले श्रीलंकाई टीम ने खेली बड़ी चाल, एक बार फिर अपने रोल में नजर आयेगे एंजलो मैथ्यूज 4

एंजेलो मैथ्यूज ने किया है शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन

श्रीलंका टीम के ऑलराउंडर के रूप में एंजेलो मैथ्यूज ने बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान दिया है। मैथ्यूज के ऑलराउंडर खेल के दम पर श्रीलंकाई टीम कई सफलताएं मिली हैं। एंजेलो मैथ्यूज का एक बार फिर से गेंदबाजी करना सही मायनों में टीम को बहुत बड़ा फायदा दे सकता है। एंजेलो मैथ्यूज ने अपने वनडे करियर में अब तक 187 मैच खेले हैं जिसमें उन्होनें 111 विकेट झटकने में सफलता हासिल की है। इस दौरान मैथ्यूज की इकोनॉमी भी 4.63 की प्रभावशाली रही है। मैथ्यूज का इस दौरान सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा 20 रन देकर 6 विकेट रहा है।

वनडे सीरीज से पहले श्रीलंकाई टीम ने खेली बड़ी चाल, एक बार फिर अपने रोल में नजर आयेगे एंजलो मैथ्यूज 5