क्रिकेट न्यू साउथ वेल्स ने नहीं बढ़ाया बेन रोहर का अनुबंध, समाप्ति की ओर क्रिकेट करियर 1
photo credit : Getty images

ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज बेन रोहर को क्रिकेट न्यू साउथ वेल्स ने अगले सीजन में ना खिलाने का फैसला क्रिकेट न्यू साउथ वेल्स ने इस बात की पुष्टि की है कि बेन रोहर को अगले सीजन में अनुबंध नहीं किया जाएगा जिसके बाद इस बाएं हाथ का लम्बा कैरियर ब्लूज के साथ खत्म हो जायेगा, इसके आलवा क्रिकेट न्यू साउथ वेल्स ने कहा है कि 36 साल के बेन रोहर को तस्मानिया का न्यू स्टेट टैलेंट मैनेजर नियुक्त किया है.खुलासा- सिर्फ विराट कोहली ही नहीं CAC ने भी कुंबले की साथ नाइंसाफी, नहीं सुनी कुंबले की बात बस विराट से ही जाना पूरा मामला

बिग बैश में खेलते रहेंगे

Advertisment
Advertisment
क्रिकेट न्यू साउथ वेल्स ने नहीं बढ़ाया बेन रोहर का अनुबंध, समाप्ति की ओर क्रिकेट करियर 2
photo credit : Getty images

बेन रोहर भले ही अब क्रिकेट न्यू साउथ वेल्स के साथ क्रिकेट खेलते हुए नजर नहीं आयेंगे, लेकिन वे ऑस्ट्रेलिया में होने वाली टी20 लीग केएफसी में खेलते रहेंगे जिसमे वे सिडनी थंडर टीम के लिए खेलेंगे क्रिकेट न्यू साउथ वेल्स के चीफ एग्जीक्यूटिव एंड्रू जोन्स ने कहा कि टीम में बेन रोहर की कमी जरुर महसूस की जाएगी.

बेन एक क्वालिटी वाले खिलाड़ी थे

क्रिकेट न्यू साउथ वेल्स ने नहीं बढ़ाया बेन रोहर का अनुबंध, समाप्ति की ओर क्रिकेट करियर 3
photo credit : Getty images

जोन्स ने अपने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एक इंटरव्यू के दौरान बेन रोहर पर बोलते हुए कहा कि, बेन एक क्वालिटी वाले खिलाड़ी थे और साथ में एक अच्छे इंसान भी उन्होंने जो भी मैच बैगी ब्लू के लिए खेला है, उसमे अपना 100 प्रतिशत देने की कोशिश की है बेन नए खिलाड़ियों के एक अच्छे मेंटर भी साबित हुए और किस तरह से कड़ी मेहनत करनी चाहिए इसके बारे में उन्हें अच्छी तरह से सिखाया जिस कारण टीम में बेन रोहर की काफी इज्जत भी थी बेन की कमी जरुर दिखेगी, टीम में लेकिन ये खेल का एक भाग है वे सिडनी थंडर के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.विराट कोहली ने कहा 2019 विश्वकप में इस भारतीय खिलाड़ी की जगह पक्की, साबित होगा ट्रम्प कार्ड

कुछ ऐसा रहा था रोहर का कैरियर

Advertisment
Advertisment
क्रिकेट न्यू साउथ वेल्स ने नहीं बढ़ाया बेन रोहर का अनुबंध, समाप्ति की ओर क्रिकेट करियर 4
photo credit : Getty images

बेन रोहर ने 2007 में शेफील्ड शील्ड में अपना पहला मैच खेला था उनका पहला प्रथम श्रेणी मैच तास्मानिया के खिलाफ था, जिसमे उन्होंने 163 रन की पारी खेली थी जिसके बाद वे सभी की नजरों में आ गए थे इसके बाद उन्होंने तीन शेफील्ड शील्ड के फाइनल खेले जिसमे इस खिलाड़ी ने 2013 का फाइनल मैच जीता इसके बाद बेन रोहर ने अपना अन्तर्राष्ट्रीय मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 खेला जिसके बाद उन्हें 1 मैच के बाद फिर खेलने का मौका नहीं मिला इसके अलावा बेन रोहर ने आठ आईपीएल मैच भी खेले है, जिसमे उन्होंने 193 रन बनायें है और उनके नाम पर एक अर्धशतक भी दर्ज है.विराट कोहली ने इस भारतीय गेंदबाज को बताया ड्राई पिच का सबसे खतरनाक गेंदबाज

क्रिकेट न्यू साउथ वेल्स ने नहीं बढ़ाया बेन रोहर का अनुबंध, समाप्ति की ओर क्रिकेट करियर 5
photo credit : Getty images