बेन स्टोक्स पर आरोप तय होने के साथ ही खत्म हुआ करियर, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी सुनाया अंतिम फैसला, इस दिन तक ही रहेंगे टीम का हिस्सा 1
LEEDS, ENGLAND - MAY 24 : Ben Stokes of England during the 1st Royal London one-day international cricket match between England and South Africa at Headingley cricket ground on May 24, 2017 in Leeds, England. (Photo by Philip Brown/Getty Images)

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंड बेन स्टोक्स के खिलाफ काफी लंबे समय से ब्रिस्टल में की गई मारपीट की जाँच चल रही थी, लेकिन इस केस पर नया मोड़ तब आया जब उनके मारपीट के मामले में सोमवार को केस तय हो गया. अब सीपीएस क्राउन प्रोस्क्युशन सर्विस (सीपीएस) अब उनके ऊपर लगे आरोपों पर केस चलाएगा.

इंग्लैंड क्राउन प्रोस्क्युशन (सीपीएस) ने जारी किया था यह बयान 

Advertisment
Advertisment

बेन स्टोक्स पर आरोप तय होने के साथ ही खत्म हुआ करियर, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी सुनाया अंतिम फैसला, इस दिन तक ही रहेंगे टीम का हिस्सा 2

अपराधिक आरोप की पुष्टि करते हुए इंग्लैंड क्राउन प्रोस्क्युशन (सीपीएस) ने अपना बयान जारी करते हुए कहा था, “सीपीएस को इस संबंध में एवोन और समरसेट पुलिस ने 29 नवंबर को सबूत दिए थे. सबूतों की समीक्षा के बाद पुलिस को तीन लोगो के खिलाफ मामला दर्ज करने का अधिकार दिया है.

इस आरोप के तहत बेन स्टोक्स (26), रेयन अली (28) और रयान हेल (26) को ब्रिस्टल अदालत तय तिथि को पेश होना होगा.” 

केस की तिथि अभी तय नहीं 

Advertisment
Advertisment

यह तो तय हो गया है, कि बेन स्टोक्स पर अब इस मारपीट की घटना का केस चलेगा, लेकिन उनके केस की तिथि अभी तय नहीं हुई है.

केस की तिथि तय होने तक खेल सकते है इंग्लैंड क्रिकेट टीम से 

बेन स्टोक्स पर आरोप तय होने के साथ ही खत्म हुआ करियर, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी सुनाया अंतिम फैसला, इस दिन तक ही रहेंगे टीम का हिस्सा 3

बेन स्टोक्स के प्रशंसकों के लिए एक अच्छी खबर आ रही है, क्योंकि बेन स्टोक्स को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने केस की तिथि आने तक इंग्लैंड की टीम में शामिल करने की योजना बना ली है. बेन स्टोक्स के केस की तिथि आने तक खेलने को लेकर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपना एक बयान भी जारी कर दिया है.

ये बयान जारी किया इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने 

बेन स्टोक्स पर आरोप तय होने के साथ ही खत्म हुआ करियर, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी सुनाया अंतिम फैसला, इस दिन तक ही रहेंगे टीम का हिस्सा 4

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपना एक बयान जारी करते हुए कहा, “हमारे बोर्ड के सभी अधिकारियों की चर्चा के बाद, जिसमें सभी अधिकारियों के विचारों को ध्यान में रखा गया है, ईसीबी बोर्ड ने सहमति व्यक्त की है, कि बेन स्टोक्स को इंग्लैंड टीम में चयन के लिए विचार किया जायेगा.

सीपीएस के फैसले को देखते हुए स्टोक्स व जिन दो लोगो के खिलाफ केस चलना है उसकी तिथि आने तक बेन स्टोक्स को टीम में शामिल नहीं किया जाना अनुचित होगा, इसलिए स्टोक्स केस की तिथि आने तक चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे.

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने आगे अपने बयान पर लिखा है “ईसीबी पूरी तरह से कानूनी प्रक्रिया का सम्मान करता है और चार्ज के खिलाफ खिलाड़ी को बचाने का कोई इरादा नहीं है.

हमने इंग्लैंड चयनकर्ताओं, प्रबंधन और खिलाड़ियों को सूचित किया गया है, कि बेन स्टोक्स को फरवरी में न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी20 मैचों में शामिल होने की संभावना है.

आरोपों के चलते लम्बे समय से है इंग्लैंड टीम से बाहर 

बेन स्टोक्स पर आरोप तय होने के साथ ही खत्म हुआ करियर, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी सुनाया अंतिम फैसला, इस दिन तक ही रहेंगे टीम का हिस्सा 5

स्टोक्स को हाथापाई की इस घटना के बाद से ही इंग्लैंड टीम में नहीं चुना गया है. इसी वजह से वह 2017-18 की एशेज सीरीज भी नहीं खेल पाये थे. बेन स्टोक्स का इंग्लैंड की टीम में ना होना इंग्लैंड को बड़ा भारी पड़ा था और इंग्लैंड की टीम को एशेज 2017-18 में 4-0 की एक करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी.

हालाँकि, उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम में चुना गया था, लेकिन मामले का कानूनी निपटारा नहीं होने के कारण उन्हें टीम से फिर हटा दिया गया था, लेकिन अब ईसीबी के इस बयान के बाद उनके फरवरी में होने वाली टी20 सीरीज में खेलने की संभवना बन गई है.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul