2017 की बेस्ट एशिया एकादश में भारत का दबदबा, चहल-कुलदीप बाहर, जाने किसके हाथो में है टीम की कप्तानी 1

हर साल हर देश के कुछ खिलाड़ी क्रिकेट के कुछ खास फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन करते है.ऐसे में आज हम ने इस साल की एशिया के उन 11 खिलाड़ियों का चयन किया है, जिन्होंने इस साल अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा है. हमने इस बार खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लीग क्रिकेट को भी आधार बनाया है.

शिखर धवन 

Advertisment
Advertisment

2017 की बेस्ट एशिया एकादश में भारत का दबदबा, चहल-कुलदीप बाहर, जाने किसके हाथो में है टीम की कप्तानी 2

शिखर धवन ने इस साल ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल मैच नही खेले है, लेकिन इस समय वो जिस तरह की फॉर्म में है, उससे उन्हें टीम से बाहर करना, थोडा सा मुश्किल होगा. धवन ने इस साल 6 मैचों में 127 रन बनाए है. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 119 का है.ऐसे में वो टीम के सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका में नज़र आएँगे.

रोहित शर्मा 

2017 की बेस्ट एशिया एकादश में भारत का दबदबा, चहल-कुलदीप बाहर, जाने किसके हाथो में है टीम की कप्तानी 3

Advertisment
Advertisment

रो-हिट-मैन शर्मा का हालिया प्रदर्शन बेहद यादगार रहा है. उन्होंने इस साल सिर्फ 35 गेंदों में ही शतक बनाया था. वही 26 मैचों में उन्होंने 616 रन बनाए है.इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 140 का रहा है. ऐसे में रोहित टीम के सलामी बल्लेबाज़ और उपकप्तान की भूमिका में रहेंगे.

विराट कोहली 

2017 की बेस्ट एशिया एकादश में भारत का दबदबा, चहल-कुलदीप बाहर, जाने किसके हाथो में है टीम की कप्तानी 4

एशिया टीम के कप्तान विराट कोहली रहेंगे. वही नंबर तीन के बल्लेबाज़ की भूमिका में वो ही नज़र आएँगे. 20 टी मैचों में उन्होंने 33 के औसत से 607 रन बनाए है. इस दौरन उन्होंने 6 अर्धशतक भी लगाए है.

महेंद्र सिंह धोनी 

MS-Dhoni-

नंबर 4 पर शायद धोनी का नाम कई लोगों को हैरान कर दे, पर इस नंबर के लिए धोनी से बेहतर कोई और नही होगा. क्रीज़ पर थोड़ा समय बिताने के साथ ही धोनी बेहद खतरनाक बल्लेबाज़ हो जाते है.

शाकिब उल हसन (आलराउंडर)

2017 की बेस्ट एशिया एकादश में भारत का दबदबा, चहल-कुलदीप बाहर, जाने किसके हाथो में है टीम की कप्तानी 5

बांग्लादेश के ये खिलाड़ी मैच दर मैच खुद में सुधार कर रहा है. इस साल भी शाकिब का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. उन्होंने 29 मैचों में 497 रन बनाए है. वही गेंदबाज़ी में उन्होंने 32 विकेट हासिल किये है. ऐसे में वो टीम में एक आलराउंडर और स्पिनर की भूमिका में नज़र आएँगे.

शोएब मलिक 

2017 की बेस्ट एशिया एकादश में भारत का दबदबा, चहल-कुलदीप बाहर, जाने किसके हाथो में है टीम की कप्तानी 6

मलिक इस टीम में 6 गेंदबाज़ के साथ-साथ फिनिशर की भूमिका नज़र आएँगे. उन्होंने इस साल 37 मैचों में 31 के औसत से 820 रन बनाए है. वही जरूरत पढने पर मलिक 2-3 ओवर भी निकाल सकते है.

असेला गुनारात्ने 

2017 की बेस्ट एशिया एकादश में भारत का दबदबा, चहल-कुलदीप बाहर, जाने किसके हाथो में है टीम की कप्तानी 7

श्रीलंका के लिए ये साल कुछ खास नही रहा है. लेकिन टीम के लिए एक उम्मीद के रूप में असेला सामने आए है. ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को टी-20 में जीत दिलाना, वही साउथ अफ्रीका में आखिरी ओवर में 13 रन.

ऐसे में असेला एक बार फिर से फिनिशर की भूमिका में नज़र आएँगे. मलिक, धोनी जैसे खिलाड़ियों के साथ असेला और बेहतर कर सकते है. वही ये गेंदबाज़ी भी कर लेते है.

राशिद खान 

2017 की बेस्ट एशिया एकादश में भारत का दबदबा, चहल-कुलदीप बाहर, जाने किसके हाथो में है टीम की कप्तानी 8

एक ऐसा खिलाड़ी जिसे भारतीय फैन्स भी भारत की तरफ से खेलते हुए देखना चाहते है. राशिद खान इस साल के पहेली के रूप में सामने आए है. वही विकेट लेने के साथ वो रन की गति में भी रोक लगाने में सफल होते है. राशिद खान ने इस साल 32 मैचों में 53 विकेट हासिल किये है.वही उनका इकोनोमी सिर्फ 5.61 का रहा है.ऐसे में वो शाकिब उल हसन के साथ स्पिन गेंदबाज़ी की कमान संभालेंगे.

भुवनेश्वर कुमार 

2017 की बेस्ट एशिया एकादश में भारत का दबदबा, चहल-कुलदीप बाहर, जाने किसके हाथो में है टीम की कप्तानी 9

आईपीएल की वजह से जिस तरह का सुधार भुवी में आया है वो शानदार है. भुवी इस टीम में भी नई गेंद से गेंदबाज़ी करते हुए नज़र आएँगे. वही अगर उनके इस साल के प्रदर्शन की तरफ देखे तो पाएंगे, उन्होंने इस साल 21 मैचों में 31 विकेट हासिल किये है. इस दौरान उनका इकॉनमी सिर्फ 7.09 का रहा है.

जसप्रीत बुमराह 

2017 की बेस्ट एशिया एकादश में भारत का दबदबा, चहल-कुलदीप बाहर, जाने किसके हाथो में है टीम की कप्तानी 10

डेथ ओवर के सबसे अच्छे गेंदबाज़ के रूप में सामने आए बुमराह भी इस टीम में दूसरे फ्रंट लाइन तेज़ गेंदबाज़ के रूप में होंगे. उन्होंने इस साल 27 मैचो में 32 विकेट हासिल किये है. इस दौरान उनका इकॉनमी सिर्फ 7.23 का रहा है.

हसन अली  

2017 की बेस्ट एशिया एकादश में भारत का दबदबा, चहल-कुलदीप बाहर, जाने किसके हाथो में है टीम की कप्तानी 11

पाकिस्तान के लिए इस साल अगर सबसे बेहतर खिलाड़ी के रूप में आए है तो वो हसन अली है. बीच के ओवर में उन्होंने जिस तरह से विकेट हासिल किये है वो शानदार है. ऐसे में वो तीसरे तेज़ गेंदबाज़ की भूमिका में टीम में नज़र आएँगे.

12वे और 13वें खिलाड़ी के रूप में बाबर आज़म, यजुवेंद्र चहल, टीम में रहेंगे.