धोनी दी अनटोल्ड स्टोरी के बेस्ट सात डायलॉग्स, जों आप हर बार सुनना चाहेंगे 1

इस साल की सबसे चर्चित फिल्म एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी 30 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई, और रिलीज़ के साथ ही इस फिल्म ने कई रिकार्ड्स तोड़ डाले. फिल्म को सभी आलोचकों से सकारात्मक रिव्यु मिला. अभी तक फिल्म ने काफी कमाई भी कर ली है.

यह भी पढ़े :झारखंड क्रिकेट बोर्ड ने किया महेंद्र सिंह धोनी जैसे दिग्गज खिलाड़ी का अपमान

Advertisment
Advertisment

इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपुत का अभिनय, नीरज पांडे का निर्देशन और महेंद्र सिंह धोनी के जीवन के शुरुआती मुश्किलों को लोग खूब पसंद कर रहे है, और यही कारण है कि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई हुई है.

हम आपको  इस फिल्म के बेस्ट सात डायलॉग्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप हमेशा सुनना चाहेंगे :

1: लाइफ में सब बॉल एक सामान थोड़ी न मिलेगा, मेरिट पर खेलना है और टिके रहना है, स्कोर बोर्ड अपने आप बढ़ेगा.

2: एक बॉलर विकेट लेगा, एक अच्छा बैट्समैन आपके के लिए किसी मैच में रन बनाएगा किसी मैच में नही              बनाएगा. लेकिन एक अच्छा फील्डर आपके लिए हर मैच में रन बचाएगा.

Advertisment
Advertisment

3: एक कप्तान तभी अच्छा कप्तान हो सकता है, जब उसकी टीम अच्छी होगी.

4: हमे भी क्रिकेट का शौक था पर टैलेंट नही था. इस लड़के में बहुत  टैलेंट है. अगर यह लड़का लम्बा खेल गया तो हमे भी लगेगा कि इसके साथ-साथ हम भी थोड़ा खेल गए.

5: ड्यूटी के बाद रोज प्रैक्टिस. जितना ड्यूटी उतना प्रैक्टिस.

6: उधर खड़कपुर के सिक्यूरिटी में फंस गया न बाबा तो हम आगे कुछ नही कर पाएँगे.

7: जिसने धोनी को प्रमोट किया, धोनी आज उसी को बाहर करना चाहता हैं.

यह हैं धोनी कि फिल्म के बेस्ट सात डायलॉग्स. अंतर्राष्ट्रीय कलेक्शन की बात करे तो यह कमाई 106.25 करोड़ रुपयों तक पहुँच गयी है.