10 दिग्‍गज टेस्‍ट बल्‍लेबाज देने के लिए दुनिया ने किया भारतीय क्रिकेट का शुक्रियाअदा 1

7 सौरव गांगुली –

dada
प्रिंस ऑफ कोलकाता सौरव गांगुली के टेस्‍ट करियर का डेब्‍यू कौन भूल सकता है। गांगुली ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर शतक जमाकर अपने आने की दस्‍तक दी। ऑफ साइड के शॉट में गांगुली को महारथ हासिल थी तभी उन्‍हें गॉड ऑफ ऑफसाइड कहा जाता था। लेकिन साल 2004 के बाद से वह कई वाद- विवादों में घिर गए और उन्हें बाद में कप्तानी से हटा दिया गया और बाद में टेस्ट टीम से भी उन्हें हटा दिया गया। अंततः साल 2006 में गांगुली ने एक बार फिर से टीम इंडिया में वापसी की और पाकिस्तान के खिलाफ 2007 में दोहरा शतक जड़ दिया। अंततः गांगुली ने साल 2008 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

Advertisment
Advertisment

सौरव गांगुली को 10 में से 7 अंक देते हैं।

abhinigam

मै क्रिकेट का बहुत बड़ा प्रसंशक हूँ, क्रिकेट से जुड़ी सभी खबरे मुझे दूसरों के साथ...