वीरेंद्र सहवाग के पक्ष में उतरे हरभजन सिंह, पाकिस्तानियों को दी मुँह बंद रखने की नसीहत 1

जब से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान ने 180 रनों के बड़े अंतर से जीतकर अपने नाम किया हैं, तब से लेकर अब तक सोशल मीडिया और क्रिकेट के मैदान से केवाल एक ही बात सुनने को मिल रही हैं, कि ‘अब बताओ बाप कौन हैं और बेटा कौन.’   MI V DD: 6.3 ओवर में विकेट लेने के बाद भज्जी की गोद में डांस करते हुए नज़र आए हार्दिक पंड्या, देखने के बाद नहीं थमेगी आपकी हंसी

भज्जी ने कहा बंद करो 

Advertisment
Advertisment
वीरेंद्र सहवाग के पक्ष में उतरे हरभजन सिंह, पाकिस्तानियों को दी मुँह बंद रखने की नसीहत 2
pc: google

पाकिस्तान की शानदार जीत और खिताबी जीत के बाद भारतीय टीम के दिग्गज और स्टार ऑफ़ स्पिन गेंदबाज़ हरभजन सिंह ने एक ट्वीट कर कहा, कि

”पाकिस्तान क्रिकेट टीम को चैंपियंस लीग 2017 जीतने की बहुत बहुत बधाई. अब बस मैं सब से यही निवेदन करूंगा, कि अब यह कहना बंद करो, कि बाप कौन हैं और बेटा कौन…. सबका मालिक वो हैं ऊपरवाला… भारत और पाकिस्तान……” 

यहाँ देखें ट्वीट:

Advertisment
Advertisment

सही कहा भज्जी ने 

वीरेंद्र सहवाग के पक्ष में उतरे हरभजन सिंह, पाकिस्तानियों को दी मुँह बंद रखने की नसीहत 3
Photo Credit : Google

इस बात को शक नहीं हैं, कि स्टार स्पिन गेंदबाज़ हरभजन सिंह ने जो कुछ भी कहा हैं, वह शत प्रतिशत सही हैं. जब से पाकिस्तान की टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर अपने नाम स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज किया हैं, तब से मानों पाकिस्तानी क्रिकेट प्रसंशक अपनी सारी हदे ही भूल गये हैं.   भारतीय टीम से बाहर चल रहे हरभजन सिंह ने विराट कोहली नहीं बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी को बताया अफ्रीका के खिलाफ मिली जीत का हीरो

सहवाग को बन रहे हैं सबसे ज्यादा निशाना 

वीरेंद्र सहवाग के पक्ष में उतरे हरभजन सिंह, पाकिस्तानियों को दी मुँह बंद रखने की नसीहत 4
pc: getty images

पूर्व भारतीय आक्रामक सलामी वीरेंद्र सहवाग को इस मामले में पाकिस्तानी मीडिया, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और क्रिकेट फैंस वीरेंद्र सहवाग को लगातार अपने निशाने पर बनाये हुए हैं.

दरअसल वीरेंद्र सहवाग ने ही एक मैच में कमेंटरी करते हुए ऐसा कहा था, कि ”बाप बाप होता हैं और बेटा बेटा.”  अंतिम ओवर में शानदार जीत दिलाने के बाद मिचेल जॉनशन ने बताया आखिर कैसे रायडू के साथ मिलकर किया स्मिथ का शिकार

वीरेंद्र सहवाग के पक्ष में उतरे हरभजन सिंह, पाकिस्तानियों को दी मुँह बंद रखने की नसीहत 5
pc: getty images

180 रनों से हारा था भारत 

आप सभी की जानकारी के लिए याद दिला दे, कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था और पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 338/4 का शानदार स्कोर खड़ा किया था.    क्रिकेट छोड़ WWE के रिंग में उतरे हरभजन सिंह, देखे विडियो

वीरेंद्र सहवाग के पक्ष में उतरे हरभजन सिंह, पाकिस्तानियों को दी मुँह बंद रखने की नसीहत 6
pc: getty images

339 रनों के बड़े लक्ष्य के जवाब में पूरी भारतीय टीम मात्र 158 रनों पर ही सिमट गयी थी और 180 रनों के बड़े अंतर से टीम को हार का सामना करना पड़ा था. यह पहला मौका हैं, जब पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्राफी के ख़िताब पर कब्ज़ा किया हैं.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.