आईपीएल पर मंडराया फिक्सिंग का साया राजस्थान से पकडे गए सट्टेबाज 1

आईपीएल की शुरू होते ही एक बार फिर से सट्टेबाजी शुरू हो गए हैं.

राजस्थान में भारतपुर  पुलिस ने आईपीएल मैचों में सट्टेबाजी के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया है। अपने विशेष अभियान के दौरान, पुलिस ने 34,000 रुपये नकद, मोबाइल, लैपटॉप और एलसीडी को अपने कब्जे में ले लिए हैं.  सहवाग के बारे में पंजाब के खिलाड़ी ने कहा कुछ ऐसा, जिस सुनकर सहवाग रह जायेंगे आश्चर्यचकित

Advertisment
Advertisment

जुरा पुलिस थाने क्षेत्र में आईपीएल मैच में सट्टेबाजी के बारे में जिला पुलिस को जानकारी मिली थी। इस दौरान पुलिस का नेतृत्व रईसिंग बेनीवाल ने  किया था.

पुलिस जांच कर रही है, कि इसमें एक बड़ा रैक शामिल है या नहीं। आरोपी गुजरात लायंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच के लिए सट्टेबाजी में शामिल थे।

फ़िलहाल आरोपियों को जेल में भेज दिया गया हैं. पुलिस ने जाँच शुरू कर दी  हैं.   विडियो : गब्बर के अंदाज़ में नज़र आये शिखर धवन और युवराज सिंह को कह डाला ये यादगार डायलाग

आईपीएल पर पहले भी सट्टेबाजी के आरोप लग चुके हैं. सट्टेबाजी में लिप्त होने कारण चेन्नई और राजस्थान पर आईपीएल में 2 साल का प्रतिबंध भी लगा दिया था. इसके अलावा भारत के स्टार गेंदबाज़ श्रीसंत पर भी फीक्सिंग के आरोप लगे थे. जिस कारण बीसीसीआई ने उन पर जीवन भर का प्रतिबंध लगा दिया था.

Advertisment
Advertisment

भारत में सट्टेबाजी पर प्रतिबंध लगा हुआ हैं. यूरोप के कुछ देशो में सट्टेबाजी को मान्यता दी गयी हैं.