28 सालों के लम्बे इंतजार के बाद टीम इंडिया को विश्व कप जीताने वाला यह दिग्गज बिग बैश लीग के दौरान हुआ एक बड़े हादसे का शिकार, आई गंभीर चोट 1

ऑस्ट्रेलिया में इस समय बिग बैश लीग चल रही है. इस लीग में होबार्ट हरीकेंस टीम का प्रदर्शन काफी ज्यादा शानदार रहा है. होबार्ट की टीम इस समय 7 में से 5 मैच जीत प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर चल रही है.टीम की इस सफलता का श्रेय इस समय साउथ अफ्रीका के महान कोच और बल्लेबाज़ गैरी कर्स्टन को दिया जा रहा है. वही इस लीग में उन्ही की टीम के खिलाड़ी ने उनका जबड़ा ही तोड़ डाला है. हालाँकि इस चोट के बाद भी गैरी कर्स्टन टीम के साथ बने हुए है. वही उम्मीद की जा रही है कि वो जल्द ही सही हो जाएँगे.

अभ्यास सत्र के दौरान हुआ हादसा  

Advertisment
Advertisment

28 सालों के लम्बे इंतजार के बाद टीम इंडिया को विश्व कप जीताने वाला यह दिग्गज बिग बैश लीग के दौरान हुआ एक बड़े हादसे का शिकार, आई गंभीर चोट 2

अभ्यास सत्र के दौरान होबार्ट के ओपनर डार्सी शॉर्ट ने एक ऐसा शॉट खेला जो कि सीधे कर्स्टन के मुंह पर जा लगा.जिस वजह से  इसकी वजह से उनका एक दांत ही टूट गया। चोट लगने के तुरंत बाद  उन्हें अस्पताल ले जाया गया.वहां पर  उनके टूटे दांत को सही करने की कोशिश की गई। वही चोट लगने एक बाद कर्स्टन के मुंह पर बहुत ही ज्यादा सूजन आ गई है. वही डॉक्टरों के ने कहा है कि उन्हें इस समय किसी भी तरह की सर्जरी की जरूरत नहीं है।

शानदार फॉर्म में हैं शॉर्ट

28 सालों के लम्बे इंतजार के बाद टीम इंडिया को विश्व कप जीताने वाला यह दिग्गज बिग बैश लीग के दौरान हुआ एक बड़े हादसे का शिकार, आई गंभीर चोट 3
कर्स्टन को गलती से चोटिल करने वाले डार्सी शॉर्ट बिग बैश लीग में शानदार फॉर्म में चल रहे है। बिग बैश के 7 मैचों में 77.50 के औसत से सबसे ज्यादा 465 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम 1 शतक और 3 अर्धशतक भी दर्ज है। वही इसके अलावा शॉर्ट ने एक बिग बैश लीग सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शॉन मार्श का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उनके इस तरह के प्रदर्शन के बाद से ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि उन्हें जल्द ही ऑस्ट्रेलिया की वन डे टीम में जगह मिल सकती है.

Advertisment
Advertisment