बिग बैश लीग : रोमांचक मुकाबले में क्रिस लिन की आतिशी पारी ने ब्रिसबेन को दिलाई जीत 1

बुधवार को बिग बैश लीग में दो बड़ी टीमों के बीच मैच खेला गया, इस मैच में ब्रिसबेन हीट के कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया.

सिडनी थंडर की शुरुआत बेहद ही ख़राब रही और सैमियुल बद्री ने रयान गिब्सन को दो रन पर ही चलता किया. थंडर के कप्तान की वापसी भी निराशाजनक रही और वो बिना खाता खोले स्टिकिटी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : बिग बैश लीग : सिडनी सिक्सर्स ने 6 विकेट से पर्थ स्कोचर्स को दी मात

इंग्लैंड के कप्तान इयान मॉर्गन ने पारी को संभालने की कोशिश करते हुए एक शानदार अर्धशतक लगाया, लेकिन दूसे छोर से विकेट गिरते रहे और सिडनी की पारी काफी लड़खड़ाई. आखिर में क्रिस ग्रीन ने लगातार तीन गेंदों पर तीन छक्के लगाये और टीम को 153 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुचाया.

ब्रिसबेन की ओर से सबसे सफल गेंदबाज़ रहे वेस्टइंडीज के सैमियुल बद्री. बद्री ने अपने चार ओवर में केवल 20 रन देकर दो विकेट चटकाए. जैक विल्डरमुथ ने भी दो विकेट लिए जबकि मार्क स्टिकीटी, मिचेल स्वेप्सन और बेन कटिंग को एक एक विकेट मिला.

158 रनों का पीछा करते हुए, ब्रिसबेन की शुरुआत भी ख़राब रही और जिमी पियर्सन शून्य पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए, उनका विकेट क्लिंट मक्काए ने लिया. उसके बाद ब्रिसबेन के कप्तान ब्रेंडन मैकुलम भी अपना कमाल नहीं दिखा सके, और क्युमिंस की एक तेज़ गेंद पर अपना विकेट गवा बैठे.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : अनुभवहीन खिलाड़ियों के साथ उतर कर क्या अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार रहे है भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी??

क्रिस लिन ने एक ही ओवर में कमिंस को पांच चौके मारे. लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे और ब्रिसबेन की पारी डगमगाई. एलेक्स रोस, जो बर्न्स और बेन कटिंग बल्ले से नाकाम रहे, लेकिन क्रिस लिन ने अपने तूफानी अर्धशतक से मैच में ब्रिसबेन की वापसी करवाई.

क्रिस लिन ने नाबाद 85 रनों की आतिशी पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई. लिन ने अपनी पारी में 10 चौके और तीन छक्के लगाए. सिडनी को ख़राब फील्डिंग के कारण इस मैच में हार का सामना करना पड़ा, क्रिस लिन को आखिरी दो ओवर में दो जीवनदान मिले जिसकी वजह से वो इस मैच में जीत हासिल करने में नाकाम रहे.

संक्षिप्त स्कोरकार्ड :

सिडनी थंडर : 157-7 (इयान मॉर्गन 52, सैम्युल बद्री 20/2)

ब्रिसबेन हीट : 160-7 (क्रिस लिन 85* फवाद अहमद 19/2)

यह भी पढ़े : क्रिस लिन का तूफानी अर्धशतक पड़ा मुनरो के शतक पर भारी, वारियर्स ने नाइट राइडर्स को 6 विकेट से हराया.

मैन ऑफ द मैच : क्रिस लिन.

Ajay Pal Singh

सभी खेलों में दिलचस्पी है लेकिन सबसे पसंदीदा खेल क्रिकेट, पसंदीदा खिलाड़ी विराट...