बिग बैश लीग : मिचेल जॉनसन ने डाला बीबीएल के इतिहास का सबसे बेहतरीन स्पेल 1

35 साल के ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ मिचेल जॉनसन ने 2015 में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया था, लेकिन उसके बाद भी वह दुनिया भर में हो रही टी20 लीग की तरफ़ से खेलते हुए नज़र आ रहे थे. मिचेल जॉनसन दुनिया भर की लीग में इतना अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, कि उनके इस प्रदर्शन को देखकर ऑस्ट्रेलिया के कुछ खिलाड़ियों को लगा, कि वह फिर से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेंगे, लेकिन मिचेल जॉनसन ने इस बात को टालते हुये कहा, कि वह अब सिर्फ घरेलु क्रिकेट ही खेलेंगे. मिचेल जॉनसन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते है : नाथन ल्योन

2017 के बीबीएल सीजन में पहला सेमीफाइनल मेलबर्न स्टार्स और पर्थ स्कोचर्स के बीच में खेला गया जिसमे पर्थ ने शानदार जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई. जिसमे पर्थ स्कोचर्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया.

Advertisment
Advertisment

पर्थ स्कोचर्स की तरफ़ से पहला ओवर करने आये मिचेल जॉनसन ने मैच की पहली गेंद पर ही इन्फॉर्म बल्लेबाज़ रॉब कुइनेय को आउट कर दिया. उसके बाद लगातार 2 गेंद खाली करने के बाद मिचेल जॉनसन ने पर्थ स्कोचर्स के दूसरे सलामी बल्लेबाज़ ल्युक राईट को भी वापस पवेलियन भेज दिया और पहले ओवर में 2 विकेट के साथ मैडन ओवर फेंका.

उसके बाद अपने स्पैल का दूसरा ओवर डालने आये मिचेल जॉनसन ने अपनी खतरनाक गेंदबाज़ी जारी राखी और दुसरे ओवर को भी बिना कोई रन दिये मैडन ओवर डाला. फिर अपने स्पैल का तीसरा ओवर करने आये मिचेल जॉनसन ने पहली ही गेंद पर केविन पीटरसन को भी आउट कर दिया. उसके बाद इस ओवर की आखिरी गेंद पर मिचेल जॉनसन ने अपने स्पैल का पहला रन दिया. मिचेल जॉनसन ने इसके बाद भी अपना स्पैल जारी रखा और अपने स्पैल का आखिरी ओवर करने आये, जिसमे उन्होंने बिना कोई विकेट लिए मात्र 2 रन दिये. मिचेल जॉनसन ने अपने शीर्ष 5 बल्लेबाजों का चयन किया

मिचेल जॉनसन ने इस मैच में 4 ओवर के स्पैल में 3 विकेट लेकर मात्र 3 रन दिये.

बीबीएल के इतिहास में कम से कम 12 गेंद फेकने वाले खतरनाक स्पैल:-

Advertisment
Advertisment
गेंदबाज़ ओवर रन विकेट औसत
मिचेल जॉनसन 4 3 3 0.75
केन रिचार्डसन 2 2 2 1.00
डग बोल्लिंजर 2 3 1 1.50
लसिथ मलिंगा 4 7 6 1.75
फवाद अहमद 4 7 1 1.75