शर्मनाक: बड़े भाई ने छोटे भाई की क्रिकेट के बल्ले से पीटकर किया हत्या, वजह जान हैरान रह जायेंगे आप 1

क्रिकेट एक जेंटलमैन का खेल कहा जाता है, लेकिन हमें क्रिकेट जगत में कहीं ना कहीं से आए दिन क्रिकेट के बल्ले से हमला करने और हत्या का प्रयास करने की घटना सुनने को मिल ही जाती है। दो पक्षो के बीच तनातनी के बीच क्रिकेट का बल्ले से वार हो जाता है जिससे किसी के जान पर तक बन आती है। इसी तरह की घटना हमारे देश  की आर्थिक राजधानी मुंबई में देखने को मिली। मुंबई में दो सगे भाईयों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया, जिसमें बड़े भाई ने अपने छोटे भाई को क्रिकेट के बल्ले से हमला कर जान ले ली।

शर्मनाक: बड़े भाई ने छोटे भाई की क्रिकेट के बल्ले से पीटकर किया हत्या, वजह जान हैरान रह जायेंगे आप 2

Advertisment
Advertisment

मुंबई के भोईवाड़ा में क्रिकेट के बल्ले से भाई ने भाई पर किया हमला

मुंबई के नाईगांव में बीबीडी 5 के भोईवाड़ा के पुलिस ने बताया कि  “इस इलाके में एक घर में दो भाईयों के बीच रात करिब 9.30 बजे किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इस दौरान 35 साल के बड़े भाई अजय मकवाना ने अपने छोटे भाई मुकेश मकवाना को क्रिकेट के बल्ले से सिर पर वार कर दिया।  जिसके बाद मुकेश ने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद आरोपी अजय मकवाना को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।”इंग्लैंड के इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया बड़ा खुलासा , अपने करियर के सबसे अच्छे दौर में करना चाहता था आत्महत्या

शर्मनाक: बड़े भाई ने छोटे भाई की क्रिकेट के बल्ले से पीटकर किया हत्या, वजह जान हैरान रह जायेंगे आप 3

आरोपी बड़ा भाई शराब के नशे में आए दिन करता था छोटे भाई से झगड़ा

Advertisment
Advertisment

अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार आरोपी अजय मकवाना मुंबई में ही पास के केईएम अस्पताल में सफाईकर्मी के तौर पर कार्य करता था और वो आे दिन उसके भाई मुकेश के साथ नशे में झगड़ा करता रहता था। अजय हमेशा ही नशे में रहता था और वो अपनी 75 साल की मां मधुबाई के साथ दुर्वव्यवहार किया करता था। वहीं मुकेश बेरोजगार था और उसकी मां का ख्याल बड़ी मुश्किल से रख पाता था, ऐसे में उसकी मां हमेशा ही मुकेश का पक्ष लेती थी।

शर्मनाक: बड़े भाई ने छोटे भाई की क्रिकेट के बल्ले से पीटकर किया हत्या, वजह जान हैरान रह जायेंगे आप 4

आरोपी को पुलिस ने लिया हिरासत में, 7 जुलाई को होगी पेशी

घटना के दिन अजय मकवाना ने मुकेश के सिर पर क्रिकेट के बल्ले से ताबतोड़ हमला किया। जिसके बाद बुरी तरह लहुलुहान करने के बाद अजय वहां से भाग गया। वहीं मुकेश को जैसे-तैसे केईएम अस्पताल लें जाया गया लेकिन वहां पर मुकेश को ईलाज के दौरान मृतक घोषित कर दिया। अजय को पुलिस ने जल्द ही अपने हिरासत में ले लिया। आरोपी अजय मकवाना को 7 जुलाई को अदालत में पेश किया जाएगा।ये हैं वो 6 क्रिकेट खिलाड़ी जो कर चुके हैं आत्महत्या, एक महिला क्रिकेटर भी शामिल