बॉलीवुड की जारा प्रीटी जिंटा ने ग्लोबल टी-20 लीग में अपनी टीम की तैयारियों को लेकर व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया 1

बॉलीवुड की हसीना प्रीटी जिंटा भी अब धीरे-धीरे बॉलीवुड के स्टार अभिनेता शाहरूख खान की राह पर चल रही है। मतलब बॉलीवुड की जारा अब वीर के नक्शेकदम पर चलते हुए क्रिकेट के मैदान में भारत से बाहर भी अपना किस्तम अजमाने की दिशा में अपना कदम रख दिया है। प्रीटी जिंटा ने आईपीएल की टीम किंग्स इलेवन पंजाब के बाद दक्षिण अफ्रीका में आईपीएल की तर्ज पर ही शुरू होने जा रही टी-20 लीग ग्लोबल डेस्टिनेशन लीग की एक टीम को खरिदा है।

बॉलीवुड की जारा प्रीटी जिंटा ने ग्लोबल टी-20 लीग में अपनी टीम की तैयारियों को लेकर व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया 2

Advertisment
Advertisment

प्रीटी जिंटा ने शाहरूख की राह पर चल खरीदी ग्लोबल डेस्टिनेशन लीग में टीम

आईपीएल की शुरूआत से ही किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के शेयर को खरिदने वाली प्रीटी जिंटा ने अब अपने इस बिजनेस को देश के बाहर करने का फैसला किया। इसी को लेकर प्रीटी जिंटा ने ग्लोबल डेस्टिनेशन लीग  की स्टेलेनबॉश टीम को 30 मिलियन डॉलर में खरीदा।

बॉलीवुड की हसीना ने इस टीम को खरिदने के साथ ही ग्लोबल डेस्टिनेशन लीग में अपना बिगुल बजा दिया है। आईपीएल में प्रीटी जिंटा किंग्स इलेवन पंजाब की नेस वाडिया के साथ जॉइन ऑनर हैं, लेकिन ग्लोबल डेस्टिनेशन लीग में वो अकेली ही टीम की मालकिन हैं।

बॉलीवुड की जारा प्रीटी जिंटा ने ग्लोबल टी-20 लीग में अपनी टीम की तैयारियों को लेकर व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया 3

Advertisment
Advertisment

अब है दक्षिण अफ्रीका जाने की तैयारी

दक्षिण अफ्रीका में ग्लोबल डेस्टिनेशन लीग की टीम स्टेलेनबॉश की टीम को खरिदने को लेकर प्रीटी जिंटा जबरदस्त खुशी जतायी। प्रीटी जिंटा ने अपनी खुशी को जाहिर करते हुए क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका को धन्यवाद भी दिया और कहा कि “ये समय बहुत ही प्रसन्नता वाला है। हां, टी-20 ग्लोबल लीग को धन्यवाद मैं दक्षिण अफ्रीका जा रही हूं। ये करार 30 मिलियन डॉलर में हुआ हैं । इसकी तुलना आईपीएल से करना उचित नहीं हैं बाकी बातें इस सीजन के बाद करेंगे।” 

बॉलीवुड की जारा प्रीटी जिंटा ने ग्लोबल टी-20 लीग में अपनी टीम की तैयारियों को लेकर व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया 4

इसमें शामिल होने की नहीं थी पहले से योजना

इसके साथ ही प्रीटी जिंटा ने जाते-जाते आगे कहा कि “मीडिया के अधिकारों पर फैसला आने से पहले ही मैंने इस बोर्ड पर जाने का फैसला कर दिया था लेकिन हां इससे निश्चित रूप से मदद मिलेगी। ये कोई पहले से ही योजना के रूप में उठाया गया कदम नहीं था। मैं तो सिर्फ इस वेग के साथ जाना चाहती थी। यहीं चीजें मुझे ले गई। इस लीग में पहले से शाहरूख खान और दिल्ली का जीएमआर ग्रुप भी शामिल हैं।”

बॉलीवुड की जारा प्रीटी जिंटा ने ग्लोबल टी-20 लीग में अपनी टीम की तैयारियों को लेकर व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया 5