मैट रेंशा के बीच मैच से रिटायर्ड एल होने की वजह से भड़क उठा वह खिलाड़ी जिसके नाम पर खेला जा रहा है यह सीरीज 1

आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच की शुरुआत हुई, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया. बल्लेबाज़ी करने आये मैट रेंशा और डेविड वार्नर ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया टीम को अच्छी शुरुआत दी, लेकिन 28वें ओवर में अपना पहला ओवर डालने आये, उमेश यादव ने दूसरी ही गेंद पर डेविड वार्नर को आउट कर दिया.  मैथ्यू हैडेन ने भारत दौरे से पहले की मैट रेंशों की तारीफ

डेविड वार्नर के आउट होने के बाद स्टीव स्मिथ बल्लेबाज़ी करने आये, लेकिन तभी मैट रेंशा ने भी रिटायर्ड एल होने का फैसला किया, क्योंकि उनका पेट ख़राब हो गया था. मैट रेंशा रिटायर्ड एल हुए और बल्लेबाज़ी करने आये शॉन मार्श.

Advertisment
Advertisment

मैट रेंशा के इस फैसले से ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान एलेन बॉर्डर नाखुश है.

एलेन बॉर्डर ने उसी समय कमेंटरी करते हुए कहा, “मुझे लग रहा है, कि वह झूट बोल रहा है. अगर मैं इस समय कप्तान होता, तो उन्हें ऐसा करने की बिलकुल भी अनुमति नहीं देता.”

एलेन बॉर्डर ने आगे कहा, “मैंने ऐसा कभी नहीं देखा, कि किसी खिलाड़ी ने इतनी छोटी सी बात के पीछे रिटायर्ड एल होने का फैसला किया हो. डेविड वार्नर के आउट होने के बाद मैट रेंशा को बल्लेबाज़ी करनी चाहिए थी, कुछ समय में वैसे भी लंच ब्रेक होने वाला था. अगर डेविड वार्नर आउट नहीं होते, तब मैट रेंशा ऐसा फैसला नहीं करते, उस समय वह थोड़ा समय और डेविड वार्नर के साथ बिताना चाहते. उन्हें डेविड वार्नर के आउट होने के बाद भी यही फैसला लेना चाहिए था.”  भारतीय दौरे पर मैट रेंशा को करनी चाहिए सलामी बल्लेबाजी : स्टीव वॉ

एलेन बॉर्डर ने आगे शॉन मार्श के बारे में बात करते हुए कहा, “शॉन मार्श बिलकुल भी तैयार नहीं थे, अगर मैट रेंशा के इस फैसले से शॉन मार्श बल्लेबाज़ी करके आने के बाद जल्द ही आउट हो जाते, तब क्या होता. उस समय पूरा टीम मैनेजमेंट मैट रेंशा के फैसले से नाखुश होता.”  

Advertisment
Advertisment

एलेन बॉर्डर ने एक बार अपनी कप्तानी के समय 1986 में चेन्नई में हो रहे मैच के दौरान डीन जोंस को डीहाईड्रेसन की वजह से मैदान छोड़कर जाने की अनुमति नहीं दी थी