गेंदबाज़ जिन्होंने दुलीप ट्राफी मैच में दो बार चटकाएं पांच विकेट 1

इस साल दुलीप ट्राफी में हमे कई बदलाव देखने को मिले, भारत में पहली बार प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पिंक बॉल का इस्तेमाल हुआ और पहली बार डे नाईट टेस्ट मैच का आयोजन किया गया.

दुलीप ट्राफी में पिंक बॉल बल्लेबाज़ों को खूब भाई और हमने कई बड़े स्कोर बनते देखे. लेकिन इसी बीच कई गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया.

Advertisment
Advertisment

पहले ही मैच में कुलदीप यादव की फिरकी का सुरेश रैना की इंडिया ग्रीन के पास कोई जवाब नहीं था, तो उसी मैच में इंडिया ग्रीन के श्रेयस गोपाल ने भी एक पारी में 5 विकेट लिए.

यह भी पढ़े : दुलीप ट्राफी: गंभीर ने युवी को दी करारी मात

दुलीप ट्राफी में कई दिग्गज खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है और शानदार प्रदर्शन किया और ऐसे खिलाड़ी आगे चलकर भारत के लिए भी खेले.

कुछ ऐसे गेंदबाज़ थे जो चोट के कारण या फिर टीम में जगह न होने के कारण अपना करियर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं बढ़ा सके. लेकिन दुलीप ट्राफी में दो बार पांच विकेट लेने का कारनामा केवल 15 खिलाड़ियों ने ही किया है, जिसमे सबसे नया नाम शामिल हुआ है इस साल फाइनल में रविन्द्र जाडेजा का.

Advertisment
Advertisment

जाडेजा ने इंडिया ब्ल्यू के लिए खेलते हुए फाइनल मुकाबले की दोनों पारियों में 5 विकेट हासिल किये. आइये हम आपको बताते है कौन है वो खिलाड़ी जिन्होंने दुलीप ट्राफी में दो बार पांच विकेट हासिल करने का कारनामा किया अपने नाम.

यह भी पढ़े : गौतम गंभीर के करियर की 5 बड़ी उपलब्धियां

 

नाम वर्ष
आर गोयल 1963
ईएएस प्रसन्ना 1965
पी एम सल्गओंकर 1972
पीके शिवालकर 1974
एस मदन लाल 1982
अविनाश कुमार 1991
एसएलवि राजू 1992
एआर कपूर 1994
पीएस वैद्य 1995
एम सुरेश कुमार 2002
नरेंद्र हिरवानी 2003
पी यादव 2005
वीआरवी सिंह 2008
मकवाना 2012
रविन्द्र जडेजा 2016*

Ajay Pal Singh

सभी खेलों में दिलचस्पी है लेकिन सबसे पसंदीदा खेल क्रिकेट, पसंदीदा खिलाड़ी विराट...