कुलदीप यादव की तारीफ में बोला ये विश्व का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज 1

आईपीएल में यूं तो कई गेंदबाज श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन प्रभावित करने वाले गेंदबाजों में कुलदीप यादव का नाम अव्वल श्रेणी में माना जा सकता है। कुलदीप ने भारत की ओर से धर्मशाला में अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। अपने अच्छे प्रदर्शन की बदौलत ही वो लगातार सफल गेंदबाजों की श्रेणी में जगह बना रहे हैं।  एक और झटका रविन्द्र जडेजा और उमेश यादव आईपीएल के शुरूआती तीन हफ़्तों से बाहर,कारण चौकाने वाला है

आईपीएल के सीजन 10 के पहले मैच में कुलदीप ने 4 ओवरों में 25 रन देकर 2 विकेट लिये हैं। जो कि एक अच्छी गेंदबाजी का नमूना है। कुलदीप के इस प्रदर्शन पर ब्रेड हॉग ने खुशी का इजहार किया है।

Advertisment
Advertisment

हॉग ने कहा, ”कुलदीप बहुत ही अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। मुझे इस बात का दुख है कि मैं आईपीएल के 10 वें सीजन का आनंद मैदान से नहीं उठा पा रहा हूं। क्रिकेट का असली मजा मैदान से ही लिया जा सकता है। हालांकि यह हमारे हाथ में नहीं है। एक वेबसाइट ने मुझे आईपीएल के दौरान लिखने के लिए निमंत्रण दिया था। लेकिन इसके लिए मैंने मना कर दिया है। अगर मैदान से मैच देखता तो मुझे इस बात का अहसास रहता, कि मैं भी इस लीग का हिस्सा हूं। टीवी पर मैच देखने से इस तरह का अनुभव नहीं मिलता है।”

उन्होंने कुलदीप का जिक्र करते हुए कहा, ”वह बहुत ही उम्दा किस्म की गेंदबाजी करते हैं। जितना मैने अनुभव किया है उस हिसाब से मुझे लगता है, कि उनका प्रयास रहता है, कि हर गेंद लाइन और लेंथ के हिसाब से सही रहे।”  मुंबई बनाम कोलकाता : मैच प्रीव्यू : इन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर आमने सामने होंगे रोहित और गंभीर

अंत में उन्होंने कहा कि ”वह बहुत ही मजाकिया लड़का है। हमने कोलकाता की तरफ से खेलते हुए बहुत आनंद किया है। मुझे यह जानकर अच्छा लगता है कि वो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। मैं चाहता हूं कि वो इसी तरह आगे बढ़ता रहे।”