जिम्बाम्बे के कप्तान ब्रेडन टेलर ने भारत बनाम जिम्बाम्बे मैच के बाद क्रिकेट के हर फार्मेट से सन्यास लेने की घोषणा कर चूका है, 29 वर्षीय इस खिलाड़ी ने सन्यास के पीछे परिवारिक कारणों का हवाला दिया है.

29 वर्षीय ब्रेडन टेलर ने जिम्बाम्बे के लिये 166 वनडे मैचो में 5120 रन बनाये है, भारत बनाम जिम्बाम्बे मैच के बाद यह खिलाड़ी हमेशा के लिये जिम्बाम्बे को छोड़ देगा.

Advertisment
Advertisment

ज़िमाब्म्बे को छोड़ने के बाद टेलर हमेशा के लिये इंग्लैंड में बस जायेंगे, जहाँ वह क्रिकेट काउन्ट्री क्रिकेट खेलते रहेंगे.

टेलर से जब उनके सन्यास के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा:

“मै वनडे और टेस्ट क्रिकेट खेलते हुये परिवार की देखभाल नहीं कर पा रहा, इसलिये मैंने इन दोनों फार्मेटो से हमेशा के लिये सन्यास लेने का मन बना लिया है.”

जब उनसे यह पूछा गया, कि जिम्बाम्बे के लिये आखिरी बार खेलते हुये वो कैसा महशुस कर रहे है, तो उन्होंने कहा;

Advertisment
Advertisment

“यह मेरे लिए काफी मुश्किल सवाल है, क्यूंकि अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहना इतना आसान नहीं होता है.”

जब उनसे यह पूछा गया, कि उन्होंने इंग्लैंड रहने का फैसला क्यों किया तो उन्होंने कहा:
“सभी अपने परिवार को महत्व देते है, और मेरे लिये भी यह महत्वपूर्ण है, मै वहाँ जाकर अपने आप को एक क्रिकेटर के रूप में और निखारुंगा.”

उन्होंने कहा:

“मैंने 2 से 3 महीने तक इसके बारे में अपने परिवार से चर्चा की उसके बाद ही मैंने इंग्लैंड में जाकर रहने का फैसला किया है, हम हमेशा अपने घर वालो को सबसे अच्छी सुबिधा देने की कोशिश करते है.”

टेलर ने यह फैसला अगले तीन सालो के लिये किया है, उन्होंने कहा:

“मुझे नहीं पता 3 साल बाद क्या होगा, मै जिम्बाम्बे वापस आऊंगा या वही इंग्लैंड के लिये खेलूँगा.”