ब्रेंडन टेलर की जबरदस्त पारी की बदौलत नॉटिंघमशायर ने बना डाला वनडे क्रिकेट इतिहास का रिकॉर्ड स्कोर 1

इंग्लैंड में इन दिनों क्रिकेट का मौसम चल रहा है। एक तरफ जहां इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी चल रही है, जो अब अपने अंतिम पड़ाव पर है, वहीं दूसरी और इग्लिश क्रिकेट का घरेलु सत्र भी चल रहा हैं। इग्लिश क्रिकेट के घरेलु सत्र में रॉयल लंदन वनडे कप चल रहा है और वो भी अपने आखिरी दौर में है। रॉयल लंदन वनडे कप में मंगलवार को पहला क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया जिसमें नॉटिंघमशायर ने  सोमरसेट रोमांचक मैच में कड़े संघर्ष के बीच 24 रनों से हरा दिया। इस हाई स्कोरिंग मैच में दोनों ही टीमों की ओर से 400 से ज्यादा का स्कोर देखा गया।

ब्रेंडन टेलर की जबरदस्त पारी की बदौलत नॉटिंघमशायर ने बना डाला वनडे क्रिकेट इतिहास का रिकॉर्ड स्कोर 2
PHOTO CREDIT: GETTY IMAGES

ब्रेंडन टेलर ने दिखाया खतरनाकर रूप

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड में चल रहे रॉयल लंदन वनडे कप में पहला क्वार्टर फाइनल मैच नॉटिंघमशायर और सोमरसेट के बीच खेला गया। इस मैच में नॉटिंघमशायर ने पहले बल्लेबाजी की। सलामी बल्लेबाज माइकल लंब और रिकी वेसेल्स ने धमाकेदार शुरूआत देते हुए बडे स्कोर की नींव रखी।

नॉटिंघमशायर ने बनाया रिकॉर्ड स्कोर

इसके बाद तो समित पटेल ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को 150 के करिब पहुंचा दिया। फिर जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान ब्रेंडन टेलर बल्लेबाजी करने आए और आते ही ताबड़तोड़ प्रहार शुरू कर दिए टेलर ने महज 97 गेंदो में 154 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम के स्कोर को निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट पर 429  रनों के पड़ा जैसे स्कोर तक पहुंचा दिया। इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले कोच मिकी आर्थर का विवादित बयान, पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुँचने से खुश नहीं है

ब्रेंडन टेलर की जबरदस्त पारी की बदौलत नॉटिंघमशायर ने बना डाला वनडे क्रिकेट इतिहास का रिकॉर्ड स्कोर 3
PHOTO CREDIT: GETTY IMAGES

सोमरसेट ने भी दिया करारा जवाब, लेकिन हासिल नहीं कर पाए टारगेट

Advertisment
Advertisment

नॉटिंघमशायर के विशाल स्कोर के सामनें सोमरसेट ने शुरू से आक्रमक रूख अपनाया और तेजी के साथ रन बटोरते गए। सोमरसेट की टीम के एक तरफ विकेट गिरते गए लेकिन रनरेट को नीचे नहीं गिरने दिया । आकिरकार सोमरसेट अपनी विकेट पर नहीं टिकने की गलती के कारण पूरी टीम 48 ओवरों में 405 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस मैच में सोमसेट के बल्लेबाज विकेट पर कुछ टिकने का साहस दिखाते तो मैच का परिणाम बदल सकता था।  सोमरसेट की ओर से  डीन एल्गर ने सबसे ज्यादा 91 रनों की पारी खेली। इसके अलावा निचले क्रम के बल्लेबाजों ने भी उपयोगी योगदान दिया लेकिन जीत के लिए ये काफी नहीं रहा। नॉटिंघमशायर ने इस जीत के साथ ही सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

ब्रेंडन टेलर की जबरदस्त पारी की बदौलत नॉटिंघमशायर ने बना डाला वनडे क्रिकेट इतिहास का रिकॉर्ड स्कोर 4

मैच में बने 834 रन

क्रिकेट के मैदान में वनडे मैचों में ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि दोनों ही टीमों द्वारा 400 से ज्यादा का स्कोर बनाया गया हो। इस मैच में दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। इस मैच में कुल 834 रन बनें।इंग्लैंड-पाक मैच में हो सकती है बारिश, अगर रद्द हुआ तो ऐसे निकलेगा मैच का परिणाम

ब्रेंडन टेलर की जबरदस्त पारी की बदौलत नॉटिंघमशायर ने बना डाला वनडे क्रिकेट इतिहास का रिकॉर्ड स्कोर 5
PHOTO CREDIT: GETTY IMAGES