सुरेश रैना से पहले इस बल्लेबाज ने पेश की चेन्नई सुपर किंग्स में वापसी की दावेदारी 46 गेंदों में 78 रनों की खेली तूफानी पारी 1

आईपीएल 2018 के लिए होने वाली नीलामी की तैयारियां जोरों पर हैं. सभी टीमों के लिए नियम तय कर दिए गये हैं. वहीं इस आईपीएल में पुरानी दोनों टीमें राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स एक बार फिर लौट रही हैं.

सीएसके के साथ राजस्थान रॉयल्स को स्पॉट-फिक्सिंग और सट्टेबाजी में कथित तौर पर लिप्त होने के आरोप में दो साल के लिए निलंबित किया गया था.

Advertisment
Advertisment

आईपीएल ने इन दोनों टीमों को उन खिलाड़ियों में से 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने की छूट दे दी है. जो खिलाड़ी 2015 में इनके साथ थे.

चेनई की टीम धोनी का नाम तय कर चुकी है. ऐसे में चेन्नई के एक खिलाड़ी ने नीलामी से पूर्व अपना नाम रिटेन कराने के लिए मजबूत दावा ठोंका है. ये खिलाड़ी हैं चेन्नई के विष्फोटक बल्लेबाज रहे और न्यूज़ीलैण्ड टीम के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैक्कलम. जिन्होंने बांग्लादेश प्रीमियर लीग में विस्फोटक बल्लेबाजी कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है.

ताबड़तोड़ पारी खेल दिखाई अपनी ताकत-

सुरेश रैना से पहले इस बल्लेबाज ने पेश की चेन्नई सुपर किंग्स में वापसी की दावेदारी 46 गेंदों में 78 रनों की खेली तूफानी पारी 2

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दूसरे क्वालिफायर मैच में रंगपुर राइडर्स के बल्लेबाज ब्रैंडन मैक्कलम ने 6 गेंदों पर 4 छक्के जड़ दिए. मैकुलम ने 16वें ओवर में हसन अली की आखिरी गेंद पर शानदार छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया. उसके अगले ओवर में मैक्कलम ने तीन और छक्के लगाए.

अगला ओवर लेकर आए अलअमीन के ओवर में मैक्कलम को जैसे ही जॉनसन चार्ल्स से स्ट्राइक मिली वैसे ही ब्रैंडन मैक्कलम गेंदबाज पर टूट पड़े. स्ट्राइक पर आते ही मैक्कलम ने लॉन्ग ऑन की तरफ गगनचुंबी छक्का लगा दिया. ओवर की तीसरी गेंद पर मैक्कलम ने कोई रन नहीं लिया और फिर अगली दो गेंदो पर दो लगातार छक्के जड़ दिए. अल अमीन के इस ओवर में कुल 19 रन बने.

लगाए 9 छक्के, जिताया टीम को मैच-

सुरेश रैना से पहले इस बल्लेबाज ने पेश की चेन्नई सुपर किंग्स में वापसी की दावेदारी 46 गेंदों में 78 रनों की खेली तूफानी पारी 3

ब्रैंडन मैक्कलम ने भले ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो लेकिन वह जिस तरह से बल्लेबाजी करते हैं, लगता ही नहीं है. उन्होंने क्वालीफायर के इस मुकाबले में 46 गेंदो पर 9 छक्कों की मदद से 78 रनों की पारी खेली. उनकी पारी की बदौलत रंगपुर की टीम ने केवल 3 विकेट खोकर 192 रन बनाए. जवाब में विक्टोरिन्स की टीम 156 रन ही बना सकी. इस तरह रंगपुर राइडर्स ने 36 रनों से ये मैच जीतकर फाइनल में जगह बना ली है.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...