VIDEO: इस दिग्गज खिलाड़ी ने लगाया साल 2017 का सबसे लम्बा छक्का, गेंद गयी मैदान से बाहर 1

भारत में हर साल होने वाले आईपीएल के तर्ज पर एक और लीग शुरू हो गयी है। आॅस्ट्रेलिया के सरजमी पर खेली जा रही बिग बैश नाम के लीग पर पूरे दुनिया के क्रिकेट प्रशंसकों की नजर पहुंच चुकी है।

इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया है,जिसका 11वां मुकाबला आज यानि 30 दिंसबर को होबार्ट हरिकेन्स और सिडनी थंडर के बीच खेला जा रहा है।

Advertisment
Advertisment

सिडनी थंडर के बल्लेबाजों ने मचाया धमाल

VIDEO: इस दिग्गज खिलाड़ी ने लगाया साल 2017 का सबसे लम्बा छक्का, गेंद गयी मैदान से बाहर 2

टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आयी सिडनी थंडर की शुरूआत जबरदस्त रही और खबर लिखे जाने तक सिडनी थंडर की टीम ने 14 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 122 रन बना लिए,जिसमें सबसे शानदार बल्लेबाजी का मुशायरा जाॅस बटलर ने पेश किया। बटलर ने मात्र 41 गेंदों का सामना कर 163.41 के जबरदस्त औसत से 67 रनो की अर्धशतकीय पारी खेली,जिसमें 5 चौके और 4 छ्क्के शामिल है।

जब बटलर ने गेंद को पहुंचाया गगनचुम्बी छक्के के लिए

Advertisment
Advertisment

VIDEO: इस दिग्गज खिलाड़ी ने लगाया साल 2017 का सबसे लम्बा छक्का, गेंद गयी मैदान से बाहर 3

11.5 ओवर के दौरान उस वक्त एक हैरान कर देने वाली घटना घटी,जब बल्लेबाजी के क्रीज पर जाॅस बटलर मौजूद थे। उसी दौरान दाएं हाथ के तेज गेंदबाज थाॅमस राजर ने बल्लेबाज बटलर को गेंद  फेंका,जिन्होंने गेंद को रूम बनाते हुए गगनचुम्बी छह रहों के लिए बाउंड्री पार पहुंचा दिया।

VIDEO: इस दिग्गज खिलाड़ी ने लगाया साल 2017 का सबसे लम्बा छक्का, गेंद गयी मैदान से बाहर 4

डीप मिड विकेट की ओर मारे गए इस शाॅट की लेंन्थ करीब 110 थी,जो कि अपने आप में काफी दूरी का सिक्सर माना जा रहा है। हालांकि बटलर द्वारा मारा गया यह शानदार शाॅट फ्री हिट पर था,जिसके एक गेंद पहले गेंदबाज राजर ने नो बाॅल दी थी।

देखे ये हैरान कर देने वाला वीडियो

https://twitter.com/rohitpandeyee/status/947031008678789121

बिग बैश लीग का खेला जा रहा सांतवा सीजन

VIDEO: इस दिग्गज खिलाड़ी ने लगाया साल 2017 का सबसे लम्बा छक्का, गेंद गयी मैदान से बाहर 5

आपको बता दे,बिग बैश लीग का यह सांतवा सीजन है,जो 19 दिंसबर से शुरू हो चुका है। इसके अलावा यह टूर्नामेंट 4 फरवरी तक खेला जाएगा,जिसमें 8 टीमों के बीच 43 मुकाबले होगें।इसमें से आज यानि 30 दिंसबर को 11 वां मुकाबला होबार्ट हरिकेन्स और सिडनी थंडर  के बीच खेला जा रहा है।