श्रीलंका क्रिकेट के टीम मैनेजर के तौर पर असंका गुरुसिन्हा सबसे अच्छी पसंद है : अरविन्द डिसिल्वा 1

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष थिलंगा सुमथिपाला ने इस समय श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड में हर जगह पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों का दिमाग इस्तेमाल करने का फैसला किया है और इसी वजह से इस समय श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड में पूर्व दिग्गज अरविन्द डिसिल्वा और सनथ जयसूर्या बहुत ही अहम पायदान पर है.  श्रीलंका के इस खिलाड़ी पर लगा 2 मैचों का बैन

इन दोनों के श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अहम पायदान पर होने के बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एक और दिग्गज को एक नयी जिम्मेदारी देने का फैसला किया है और वह दिग्गज असंका गुरुसिन्हा है, जो 1996 के वर्ल्ड कप में श्रीलंका क्रिकेट टीम का अहम हिस्सा थे. असंका गुरुसिन्हा इस समय श्रीलंका क्रिकेट के टीम मैनेजर के रूप में नज़र आयेंगे.

Advertisment
Advertisment

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष थिलंगा सुमथिपाला ने कहा,

“हम श्रीलंका के क्रिकेट को बहुत ऊपर ले जाना चाहते है, इसलिए हमने श्रीलंका टीम के साथ हमारे बेहतरीन दिमागों को इस्तेमाल करने की सोचा है. सनथ जयसूर्या, अरविन्द डिसिल्वा और असंका गुरुसिन्हा जैसे बड़े दिग्गज श्रीलंका की क्रिकेट टीम के साथ होंगे, तो जरुर टीम को बहुत फायदा होगा.”

अरविन्द डिसिल्वा, जिन्होंने टीम मैनेजर के लिए असंका गुरुसिन्हा का नाम दिया था, ने कहा, “श्रीलंका की टीम इस समय युवा खिलाड़ियों से भरी हुई है और सबको पता है, कि युवा खिलाड़ियों को हमेशा ऐसे कोच की जरुरत होती है, जो मानसिक रूप से बहुत मजबूत हो और मैंने अब तक जितने खिलाड़ियों को देखा है, उन सब में मुझे असंका गुरुसिन्हा से ज्यादा मानसिक रूप से खिलाड़ी कोई नहीं लगता.”  श्रीलंका के खिलाफ मैदान पर उतरते ही बांग्लादेश क्रिकेट के नाम जुड़ जायेगा ये ख़ास रिकॉर्ड

अरविन्द डिसिल्वा ने आगे कहा,

Advertisment
Advertisment

“असंका ने बहुत अच्छी अच्छी पारी खेली है, जिनमे वह मानसिक रूप से बहुत मजबूत दिखाई दिए है. 1995 में जिस तरह मेलबर्न में उन्होंने शतकीय पारी खेली, वह उनके मानसिक रूप के मजबूत होने का सबसे बड़ा उदाहरण था.”