....तो इस वजह से ऑस्ट्रेलिया के सामने बेबस नजर आ रहे है विराट कोहली समेत दुसरे भारतीय बल्लेबाज 1

विराट कोहली यह अच्छी तरह से जानते हैं कि किस तरह टीम में संयोजना बनाये रखना है। कोहली टीम संयोजन पर विशेष ध्यान देते हैं। उनके अंदर टीम के खिलाड़ियों की भावना समझने की क्षमता भी है। विराट ने अब तक 24 मैचों में कप्तानी की है और उनकी कप्तानी का 25वां मैच बैंगलोर में खेला जा रहा है। केकेआर ने सौरव गांगुली की मदद से खोजा इस साल के आईपीएल का मिस्ट्री गेंदबाज़

भारतीय टीम हर टेस्ट मैच के बाद खिलाड़ियों में बदलाव करती है। लगातार दो टेस्ट मैचों एक ही खिलाड़ी नहीं खेलते हैं। हर मैच से पहले पिच और मैदान की स्थिति को ध्यान में रख कर ही खिलाड़ियों का चयन किया जाता है। लिहाजा भारतीय कप्तान के साथ लगातार खिलाड़ी बदल रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

बैंगलोर टेस्ट में भारतीय टीम को वापसी की उम्मीद थी। कप्तान विराट ने बड़ा स्कोर खड़ा करने का सपना देखा था। लेकिन आस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लायन ने इस सपने को सपना ही रहने दिया। पुणे टेस्ट मैच में दो आस्ट्रेलियाई स्पिनरों भारतीय खेमे को ध्वस्त कर दिये।

इस वजह से एक बार फिर भारतीय टीम बैकफुट पर नजर आ रही है। टीम पहली पारी में महज 189 रन पर ही सिमट गई और विराट कोहली एक बार फिर नाथन लायन के शिकार हुए। इस तरह कप्तान दूसरे टेस्ट मैच में भी अपनी छाप नहीं छोड़ पाये। लायन ने कोहली को कुल 5 बार अपना शिकार बनाया है। भारत इस सीरीज में 0-1 से पीछे चल रहा है। इस सीरीज में कुल 4 मैच खेले जाने हैं। वीरेंद्र सहवाग ने महेंद्र सिंह धोनी पर लगाया बड़ा आरोप

1972-73 में भारत और इंग्लैण्ड के बीच टेस्ट सीरीज खेली गई थी। जिसमें भारत पहला टेस्ट मैच हारा था, लेकिन इसके बाद के लगातार दो मैच जीता थे और फिर दो टेस्ट मैच ड्रॉ हुए थे।