वेस्ट-इंडीज टी-ट्वेंटी टीम के कप्तान बने कार्लोस ब्रेथवेट 1

वेस्ट-इंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्लूआईसीबी) ने 27 वर्ष के हरफनमौला खिलाड़ी कार्लोस ब्रेथवेट को वेस्ट-इंडीज टी-ट्वेंटी टीम कों कप्तान नियुक्त किया हैं.

भारत में आयोजित विश्वकप के फाइनल के दौरान अंतिम ओवर में इंग्लैंड के गेंदबाज़ बेन स्टोक्स की गेंद पर लगातार 4 छक्के जड़ने के बाद कार्लोस ब्रेथवेट हीरो बनकर सामने आये थे. ब्रेथवेट के 4 छक्को की मदद से वेस्ट-इंडीज टी-ट्वेंटी विश्वकप 2016 का चैंपियन बना था.

Advertisment
Advertisment

टुटा क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स के सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड

वेस्ट-इंडीज बोर्ड के प्रमुख चयनकर्ता कर्टनी ब्राउनी ने बयान जारी करते हुए कहा कि

“ब्रेथवेट टी-ट्वेंटी क्रिकेट के बहुत प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और उनका विनम्र और प्रतिबद्ध दृष्टिकोण युवा और आने वाले खिलाड़ियों को प्रेरित करेगा”.

इन 5 भारतीय खिलाड़ियों कों अब मिलना चाहिए वेस्टइंडीज के खिलाफ यूएस में होने वाली टी-20 सीरीज में जगह

वेस्ट-इंडीज के आल-राउंडर कार्लोस ब्रेथवेट भारत के विरुद्ध टी-ट्वेंटी सीरीज से कप्तान का पद संभालेगे. फ्लोरिडा में खेलने की अनुमति मिलने बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने फ्लोरिडा में 2 मैचो की टी-ट्वेंटी सीरीज का घोषणा की थी. 4 मैचो की टेस्ट सीरीज के बाद 26-27 अगस्त को भारत और वेस्ट-इंडीज के बीच 2 टी-ट्वेंटी मैच खेले जायेगे.

5 टीमें जिनके विरुद्ध एकदिवसीय क्रिकेट में विराट कोहली ने लगाई सबसे ज्यादा बाउंड्री

Advertisment
Advertisment

कैरिबियन प्रीमियर लीग भी खत्म हो चूका है, ऐसे में वेस्ट-इंडीज टी-ट्वेंटी टीम में बड़े स्टार देखने को मिल सकते हैं. क्रिस गेल, किरोन पोलार्ड, सैमुय्ल बद्री और सुनील नरेन को भारत के विरुद्ध टी-ट्वेंटी सीरीज के लिए वेस्ट-इंडीज टी-ट्वेंटी टीम में जगह दी गयी हैं.

वेस्ट-इंडीज टीम :

आंद्रे फ्लेचर, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रेथवेट , क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो, एविन लेविस, जैसन होल्डर, जॉनसन चार्ल्स, किरोन पोलार्ड, लेंडल सिमंस, मार्लोन सैमुल्स, सुनील नरेन

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.