अगले सप्ताह तय होगा बांग्लादेश में क्रिकेट का भविष्य, भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसे बड़े देशों पर है दारोमदार 1

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निजामुद्दीन चौधरी ने कहा कि क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) की सुरक्षा टीम अगले सप्ताह बांग्लादेश के दौरे पर आएगी। वेबसाइट ‘ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल अगस्त-सितम्बर में होने वाले आस्ट्रेलिया टीम के दौरे की व्यवस्था को अंतिम रूप देने के लिए यह दौरा किया जा रहा है।  महेंद्र सिंह धोनी की इन 6 गलतियों की वजह से आज भी लोग करते है भारत के सबसे सफल कप्तान से नफरत

चौधरी ने कहा कि सीए इस सुरक्षा दौरे के बाद ही टीम के दौरे के बारे में अंतिम निर्णय लेगा।

Advertisment
Advertisment

उन्होंने कहा, “इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया और भारत जैसी टीमों के दौरे से पूर्व कुछ गतिविधियों के लिए मानक तय होते हैं। सीए इस माह के मध्य में एक सुरक्षा टीम दौरे के लिए भेजेगी, जो यहां के सुरक्षा इंतजामों और अन्य चीजों का निरीक्षण करेगी। इस प्रकार की चीजें हमेशा होती हैं। इस दौरे के बाद ही क्रिकेट आस्ट्रेलिया अपनी टीम को बांग्लादेश दौरे की अनुमति देगा।”  हार के बाद बोले रैना, कहा अच्छा खेले फिर भी जीत नहीं मिली

सीए के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड ने अपनी सरकारी एजेंसियों से मिली प्रतिक्रिया के बाद कहा कि बोर्ड इस दौरे को लेकर आश्वस्त है।

सदरलैंड ने कहा, “हम सभी चीजों को विस्तार से देख रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्थाओं के लिए आश्वस्त होने को अभी कुछ चीजें ऐसी हैं, जिन पर काम करना बाकी है।”