सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की जीत में चमका ये खिलाड़ी, बना डाला क्रिकेट इतिहास का बड़ा रिकॉर्ड 1

न्युजीलैंड की घरेलू क्रिकेट सीरीज प्लेंकट शील्ड का एक मैच सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट और ऑक्लैंड के बीच खेला गया। जिसमें सेन्ट्रल डिस्ट्रिक्ट ने 3 विकेट जीत हासिल की। इस मैच में की पहली पारी में ऑकलैंड ने 9 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए और दूसरी पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 281 रन बनाए। वहीं सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट ने पहली पारी में 181 रन व दूसरी पारी में 301 रन बनाए।   आईपीएल में कुलदीप यादव को ना खिलाने की बात पर गौतम गंभीर ने दिया बड़ा बयान

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑकलैंड ने पहली पारी में 200 रन बनाए। इस पारी में कोलिन मुनरो ने 37 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौकों व 3 छक्कों की मदद से 52 रन बनाए। इनके अलावा रोब निकोल ने 48 गेंदों में 34 रन बनाए।

Advertisment
Advertisment

वहीं पहली पारी की गेंदबाजी में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के नवीन पटेल ने 19 ओवर में 71 रन देकर 5 विकेट झटके। इन्होंने इस किफायती गेंदबाजी में 4 मेडन ओवर भी निकाले। इनके साथ लिम डुडिंग औऱ ब्लेयर टिक्नेर ने भी दो-दो विकेट लिए।

इसके जवाब में अपनी पहली पारी खेलने उतरी सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट ने 181 रन बनाए। इस पारी में जॉर्ज वर्कर ने 116 गेंदों में 41 रन बनाए। इनके अलावा बेन स्मिथ ने 25 औऱ ग्रेग हे ने 23 रनों का योगदान दिया।

गेंदबाजी में ऑकलैंड के तरुन नेथुला ने 30 ओवरों में 49 रन देकर 4 विकेट लिए। इनके साथ कोलिन मुरनो ने ऑल राउंडर प्रदर्शन करते हुए 17 ओवरों में 22 रन देकर 3 विकेट लिए।  लोकेश राहुल या पुजारा नहीं बल्कि इन्हें दिया अनिल कुंबले ने जीत का सारा श्रेय

अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी ऑकलैंड ने 7 विकेट खोकर 281 रन बनाए। इस पारी में मार्क चैपमैन ने 63 गेंदों में 4 चौकों व 1 छक्के की मदद से 55 रन बनाए। कोलिन मुनरो ने 30 गेंदों में 56 रन बनाए। मुनरो ने इस पारी में 4 चौके व 4 छक्के भी लगाए। वहीं गेंदबाजी में नवीन पटेल ने 18 ओवरों में 99 रन देकर 3 विकेट झटके।

Advertisment
Advertisment

इसके बाद सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट ने दूसरी पारी खेलते हुए 7 विकेट खो कर 301 रन बनाए। इस पारी में जॉर्ज वर्कर ने शतकीय पारी खेलते हुए 144 गेंदों में 130 रन बनाए। इन्होंने इस पारी में 11 चौके व 3 छक्के भी लगाए। वहीं इस पारी की गेंदबाजी में ऑकलैंड के कोलिन मुनरो ने 2 विकेट लिए

संक्षिप्त स्कोर कार्ड-

ऑकलैंड- (पहली पारी 200/9, दूसरी पारी 281/7) मुनरो-52, मुनरो 22/3

सेन्ट्रल डिस्ट्रिक्ट- (पहली पारी 181/10, दूसरी पारी 301/7) वर्कर-41, नवीन-71/5