सचिन से लेकर विराट कोहली तक इन दिग्गजों को शतक लगाने के बाद भी करना पड़ा हार का सामना 1

आईपीएल में गुरूवार, 20 अप्रैल को किंग्स xi पंजाब और मुंबई इंडियन्स की टीम के बीच मैच खेला गया. यह मैच किंग्स xi पंजाब के घरेलू मैदान इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला गया.  आईपीएल में सिर्फ ये खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि उनकी WAGS ने भी बिखेरी है चमक, देखे तस्वीरे

जहाँ मेहमान टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले मेजबान किंग्स xi पंजाब की टीम को बल्लेबाज़ी करने का न्योता दिया. पहले खेलते हुए किंग्स xi पंजाब की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 198 रनों का एक बड़ा स्कोर खड़ा किया.

Advertisment
Advertisment

पंजाब की टीम के लिए इस मैच में अनुभवी सलामी बल्लेबाज़ हाशिम अमला ने एक शानदार शतकीय पारी खेली. हाशिम अमला ने 60 गेंदों का सामना करते हुए 104 रनों की नाबाद पारी खेली. अपनी शतकीय पारी के दौरान हाशिम अमला ने 8 चौके और 5 छक्कें लगाये.

आईपीएल 10 का यह दूसरा, जबकि हाशिम अमला का पहला आईपीएल और टी ट्वेंटी क्रिकेट में दूसरा शतक रहा.  रवि शास्त्री के कमेंटरी अंदाज़ में UP जीत पर कहा कुछ ऐसा, कि खुद मोदी ने दिया शास्त्री को जवाब

199 रनों का लक्ष्य मुंबई इंडियन्स की टीम के लिए एक बड़ा और विशाल लक्ष्य था. सभी को उम्मीद थी, कि शायद आज मुंबई इंडियन्स की टीम को हार का सामना करना पड़ सकता हैं. मगर मुंबई इंडियन्स की टीम ने एक ऐसा खेल दिखाया. जिसकी कामना करना लगभग असंभव था.

मुंबई इंडियन्स की टीम ने 27 गेंद पहले मैच 8 विकेट से जीतकर अपने नाम किया और हाशिम अमला की एक बेमिसाल शतकीय पारी पर पानी फिर गया.  मां को छोड़ने रेलवे स्टेशन गये मों. कैफ ने ये क्या कर डाला जो बन गये प्रसंशको के कमेंट्स का शिकार

Advertisment
Advertisment

इसी हार के साथ हाशिम अमला के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया. दरअसल हाशिम अमला आईपीएल के इतिहास के आठवें ऐसे खिलाड़ी बने, जिन्होंने शतक बनाया हो, लेकिन उनकी टीम को फिर भी हार का सामना करना पड़ा हो.

आइये डालते हैं, एक नज़र उन खिलाड़ियों के नाम पर जो शतक बनाने के बाद भी हार गये मैच:-

खिलाड़ी टीम स्कोर बनाम साल
 एंड्रू सयमंड्स  डेक्कन चार्जर्स      117*  राजस्थान रॉयल्स   2008
 रिद्धिमान साहा   किंग्स xi पंजाब      115*  केकेआर  2014
 हाशिम अमला   किंग्स xi पंजाब      104*  मुंबई इंडियन्स   2017
 शेन वाटसन   राजस्थान रॉयल्स     101  सीएसके   2013
 स्टीव स्मिथ   पुणे      101  गुजरात लायंस   2016
 सचिन तेंदुलकर   मुंबई इंडियन्स      100*  कोच्ची   2011
 विराट कोहली   आरसीबी      100*  गुजरात लायंस  2016
 युसूफ पठान   राजस्थान रॉयल्स     100  मुंबई इंडियन्स  2010

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.