बड़ी खबर: तीसरे वनडे से पहले अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हुए कप्तान, अस्पताल में हुआ चेकअप 1
Indian cricket captain Virat Kohli (2L) celebrates with his teammates after he dismissed Sri Lankan cricketer Chamara Kapugedara (2R) during the first One Day International (ODI) cricket match between Sri Lanka and Indian at the Rangiri Dambulla International Cricket Stadium in Dambulla on August 20, 2017. / AFP PHOTO / LAKRUWAN WANNIARACHCHI (Photo credit should read LAKRUWAN WANNIARACHCHI/AFP/Getty Images)

भारत और श्रीलंका के बीच आअज पांच वनडे मैचों की श्रृंखला का तीसरा मुकाबला पल्लेकेले के मैदान पर खेला जायेंगा. जहाँ मेहमान भारतीय टीम विराट कोहली की अगुवाई में माइक्रोमैक्स कप अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी.

मैच से पहले आई एक बड़ी खबर 

Advertisment
Advertisment
बड़ी खबर: तीसरे वनडे से पहले अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हुए कप्तान, अस्पताल में हुआ चेकअप 2
(Photo by : Getty Images)

आप की जानकारी के लिए बता दे, कि अभी अभी एक बड़ी और गंभीर खबर यह आ रही हैं, कि तीसरे एकदिवसीय मुकाबलें से पहले श्रीलंकन क्रिकेट टीम के कार्यवाहक कप्तान चमारा कापूगेदरा अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गये हैं.

माना जा रहा हैं, कि 30 वर्षीय चमारा कापूगेदरा तीसरे वनडे से पहले पल्लेकेल में नेट्स पर बल्लेबाज़ी का अभ्यास कर रहे थे और तभी एक गेंद से वो चोटिल हो गये. इसके तुरंत बाद चमारा कापूगेदरा को आनन फानन में एक नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया. जहाँ पर चमारा कापूगेदरा एक चेकअप हुआ. चेकअप के बाद ऐसा खबरे आ रही हैं, कि चोट ज्यादा गंभीर नहीं हैं और कापूगेदरा आज खेल भी सकते हैं.

हैं कार्यवाहक कप्तान 

बड़ी खबर: तीसरे वनडे से पहले अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हुए कप्तान, अस्पताल में हुआ चेकअप 3
(Photo by : Getty Images)

आप सभी को बता दे, कि चमारा कापूगेदरा अगले दो मैचों में श्रीलंका टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे. चमारा कापूगेदरा को उपुल थरंगा के स्थान पर टीम का कार्यवाहक कप्तान नियुक्त किया गया हैं. आप सभी को याद दिला दे, कि उपुल थरंगा पर स्लो ओवर रेट के कारण आईसीसी द्वारा दो मैचों का बैन लगाया गया हैं.

Advertisment
Advertisment

आज होने वाला मैच मेजबान श्रीलंका क्रिकेट टीम के लिए बहुत ही अहम हैं, क्योंकि टीम पहले से दो मैच हार चुकी हैं और यदि टीम आज का मैच भी हार गयी तो टीम श्रृंखला हार जाएँगी.

कापूगेदरा को हैं टीम पर यकीन 

बड़ी खबर: तीसरे वनडे से पहले अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हुए कप्तान, अस्पताल में हुआ चेकअप 4
(Photo by : Getty Images)

शनिवार, 26 अगस्त को मैच से पहले हुई एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान टीम के कप्तान चमारा कापूगेदरा ने मीडिया से बात करते हुए कहा था, कि ”हमारी टीम श्रृंखला में वापसी करने में जरुर सफल रहेंगी और हम टीम इंडिया को आने वाले मैचों में कड़ी टक्कर देते ही दिखाई देंगे.”

ख़ैर मैच से ठीक पहले कप्तान का चोटिल हो जाना मेजबान टीम के लिए बिलकुल भी अच्छे संकेत नहीं हैं.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.