धोनी और रोहित शर्मा को नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को विराट कोहली का उत्तराधिकारी मानते है इयान चैपल 1
photo credit : Getty images

भारतीय क्रिकेट में इस समय काफी कठिन वक्त चल रहा है, इससे पहले भारतीय टीम ने काफी अच्छा वक्त देखा था लेकिन इस समय उनका अनुभव काफी खराब है, इस समय कुछ ऐसी चीजे है जिन पर चिंता करना जरुरी है, लेकिन भारत की टीम ने इन सारी अफवाहों को दबाने पर ध्यान दिया, भारतीय कप्तान विराट कोहली और पूर्व खिलाड़ी एवं कोच अनिल कुंबले के विवाद का असर भारतीय टीम पर भी पड़ा है, ये फील्ड पर देखने को तो नहीं मिला, लेकिन फैन्स को ये चीज महसूस जरुर हुयी है, इसी कारण टीम इस समय काफी दबाव में है और टीम के बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने टीम का बचाव करते हुए कहा कि टीम को इन सारी बातों पर ध्यान नहीं दे रही है.

कप्तान के ऊपर होता है टीम को चलाना

Advertisment
Advertisment
धोनी और रोहित शर्मा को नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को विराट कोहली का उत्तराधिकारी मानते है इयान चैपल 2
photo credit : Getty images

ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व खिलाड़ी इयान चैपल ने कुंबले और कोहली के विवाद पर बात करते हुए कहा कि एक कप्तान के उपर ये जिम्मेदारी होती है, कि उसे टीम को किस तरह से चलाना है, क्योकि मैच के दौरान फील्ड में उसे ही काफी सारे निर्णय लेने होते है, और कप्तान को ऐसे व्यक्ति की जरुरत नहीं होती है, जो कि ढेर सारी प्लानिंग के साथ और उसे फालो करे जो कि बिल्कुल ही गलत है, क्योंकि कप्तान का काम होता है प्लानिंग करना और अपनी टीम को मैच में किस तरह से जीत दिलाई जा सकती है इस पर सोचना.विराट कोहली के समर्थन में उतरा एक और दिग्गज खिलाड़ी कहा, इस भारतीय टीम को किसी कोच की जरूरत नहीं

भारत की टीम भाग्यशाली है

धोनी और रोहित शर्मा को नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को विराट कोहली का उत्तराधिकारी मानते है इयान चैपल 3
photo credit : Getty images

इयान चैपल ने भारत की टीम पर बोलते हुए कहा कि भारतीय टीम काफी भाग्यशाली है, जो कि उसके पास दो बढ़िया कप्तान है, उनका इशारा आजिंक्य रहाणे की तरफ था, जो कि कोहली की गैरहाजिरी में टीम की कमान अपने कन्धों पर ले सके और वही कोहली का काम अपनी टीम को जीत दिलाने की तरफ होना चाहिए और अपना ध्यान बिल्कुल भी नहीं भटकने देना चाहिए.ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इयान चैपल ने कोहली-कुंबले विवाद पर ली भारतीय क्रिकेट की चुटकी

कोच का काम गलतियाँ सुधारना है

Advertisment
Advertisment
धोनी और रोहित शर्मा को नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को विराट कोहली का उत्तराधिकारी मानते है इयान चैपल 4
photo credit : Getty images

अनिल कुंबले पर बात करते हुए चैपल ने कहा कि टीम में कोच का काम गलतियों को सुधारना होता है, कुंबले ने भारतीय टीम के साथ बेहतरीन काम किया है, उन्ही के कारण इस समय टीम टेस्ट में नंबर वन पर काबिज़ है, लेकिन उनकी डोमिनेट करने वाला व्यक्तित्व कप्तान कोहली को नहीं पसंद आया, जिससे कुंबले को इस पद से इस्तीफा देना पड़ा.आखिरकार खुल गया वह वार्तालाप जो विराट कोहली और शोयब मलिक के बीच भारत के फाइनल हारने के बाद हँस के हो रही थी