चेन्नई टेस्ट : 199 पर आउट होने के बाद अब पहली बार बोले लोकेश राहुल, दिया काफी भावुक और दिल कों छु जाने वाला बयान 1

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आख़िरी मैच चेन्नई के एमए चिंदबरम क्रिकेट स्टेडियम (चैपोक) मैदान पर 16 दिसम्बर से शुरू हो चूका हैं.

जहाँ इंग्लैंड की टीम के 477 रनों के जवाब में मेजबान भारतीय टीम भी  391 रन बना चुकी हैं और टीम के पास अभी भी 6 विकेट बचे हुए हैं. भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाज़ लोकेश राहुल ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए लाजवाब 199 रन बनाए.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : विडियो : जमकर नाचे विराट कोहली युवराज की महेंदी की रस्म में

के.एल.राहुल अपने दोहरे शतक से मात्र एक रन से चुके गये और 199 के निजी स्कोर पर आउट ही गये. लोकेश राहुल ने टीम में वापसी करते हुए यह ऐतिहासिक पारी खेली.

तीसरे दिन की समाप्ति के बाद लोकेश राहुल ने कहा, कि

”चोटिल होने के कारण पिछले दो महीनों से मैं मात्र दो से तीन मैच ही खेल पाया हूँ. बार-बार टीम से अन्दर बाहर होना अच्छी बात नहीं होता. मुंबई में जो मैंने रन बनाये वो मेरे काम आये. जब मैंने चेन्नई की पिच देखा तब मुझे लगा की मैं यह पर अच्छे रन बना सकता हूँ. चोट के कारण मैं टीम के लिए बीच में कई मैच नहीं खेल पाया. यही नहीं चोट के कारण मैं न्यूजीलैंड के खिलाफ दौरे से बाहर हो गया था, लेकिन चेन्नई टेस्ट के दौरान मुझे फॉर्म में वापसी करके अच्छा लग रहा हैं.”

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : विडियो : जब मैदान पर नेट प्रैक्टिस के दौरान दर्शको से भिड़े विराट कोहली और रोहित शर्मा

लोकेश राहुल के अनुसार-

”मुंबई टेस्ट के दौरान मै फिट था, लेकिन मुंबई में रन नहीं बना सका. जिसके बाद मुझे खुद पर बड़ा गुस्सा आया था. यह पारी बहुत अच्छी रही. जिसे मैं कभी नहीं भुला पाऊंगा. मेरे कोच हमेशा मुझसे कहा करते थे रन बहुत महत्वपूर्ण होते हैं. जब मैं 199 पर खेल रहा था तब बड़ा अच्छा लग रहा था पर अचानक से ही एक बेकार शॉट खेलकर अपना विकेट गवां बैठा. 199 पर आउट होना मैं कभी नहीं भूलूंगा और यही पारी मुझे आगे दोहरा शतक बनाने के लिए प्रेरित करेंगी.”

राहुल के अनुसार-

”उम्मीद करता हूँ कि मैं बहुत जल्द दोहरा शतक बनाऊंगा. आउट होने के बाद मैंने अपनी विडियो देखी. मुझे इस बात को भुलाने में वक़्त लगेगा. अगली बार फिर जोरदार वापसी करूंगा. चोट के बाद वापसी करना कभी भी आसान नहीं होता. टीम के बल्लेबाज़ी कोच संजय बांगर से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिल रहा हैं, वो मेरी बहुत मदद करते हैं.”

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.