आज का मैच कोलकाता और चेन्नई के बीच खेला गया, कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.

पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की पारी की शुरुआत मैकुलम और स्मिथ ने किया, लेकिन स्मिथ पहले ही गेंद पर आउट हुए उसके बाद आये नये बल्लेबाज सुरेश रैना भी सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हुए, रैना और मैकुलम के बीच 43 रनों की साझेदारी हुयी, रैना के आउट होने के कुछ देर बाद ही तेजी से रन बना रहे मैकुलम भी हॉग के शिकार बने मैकुलम ने सिर्फ 12 गेंदों में 3 चौक्के और 3 छक्के की मदद से 32 रन बनाये. मैकुलम के आउट होने के 5 रनों बाद ही डूप्लेसिस भी आउट हो गये, डूप्लेसिस ने 11 गेंदों में 20 रनों का योगदान दिया.

Advertisment
Advertisment

ब्रावो ने 32 गेंदों में 4 चौक्को की मदद से 30 रन बनाये, कप्तान धोनी आज फिर रन बनाने में नाकामयाब हुए, रविन्द्र जडेजा और नये आलराउंडर पवन नेगी ने चेन्नई के लिये सम्भल कर खेलना शुरू किया, जडेजा 24 तो नेगी 27 रन बनाकर हॉग के शिकार हुये. उसके बाद बचे बल्लेबाज कुछ खास न कर सके, जिसकी वजह से चेन्नई निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 165 रन ही बना सकी.

कोलकाता की तरफ से हॉग ने शानदार गेंदबाजी किया, उन्होंने 4 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट लिये.

कोलकाता की शुरुआत कप्तान गम्भीर और विकेट कीपर ओपनर बल्लेबाज राबिन उथप्पा ने किया, लेकिन कोलकाता की शुरुआत काफी खराब रही, कप्तान गम्भीर 19 के निजी स्कोर पर मोहित शर्मा के शिकार बने, उसके बाद आये नये बल्लेबाज मनीष पाण्डेय और सूर्यकुमार यादव भी कुछ खास न कर सके और क्रमशः 3 और 2 रन बनाकर नेगी और मोरे के शिकार बने.

इन दोनों के आउट होने के बाद एंड्रू रसेल बल्लेबाजी के लिए रसेल और उथप्पा ने चौथे विकेट के लिए 112 रनों की साझेदारी निभाते हुए गेंद 1 शेष रहते ही कोलकाता को जीत दिलाई.

Advertisment
Advertisment

चेन्नई की तरफ से मोहित ने सबसे कम रन खर्च किया, उन्होंने 4 ओवर में 22 रन देकर 1 विकेट लिया.

संछिप्त स्कोरकार्ड:

चेन्नई: 165/9, 20 ओवर में (मैकुलम 32, ब्रावो 30, हॉग 4-29-4)

कोलकाता: 169/3, 19.5 ओवर में (उथप्पा 80, रसेल 59, मोहित 4-22-1)

परिणाम: कोलकाता 7 विकेट से विजयी