चेतेश्वर पुजारा ने पंकज सिंह के अंतर्राष्ट्रीय करियर पर दिया बड़ा बयान 1

भारत की टेस्ट टीम के ऊपरी क्रम के बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा ने राजस्थान टीम के कप्तान और तेज़ गेंदबाज़ पंकज सिंह की गेंदबाज़ी प्रदर्शन को देखकर, उनके अन्तराष्ट्रीय टीम में वापसी की अपील की है. रणजी ट्राफी जीतने पर वीरेंद्र सहवाग ने उड़ाया कप्तान पार्थिव पटेल का मजाक

चेतेश्वर पुजारा ने पंकज सिंह की तारीफ़ करते हुए कहा, “वह बहुत अच्छे गेंदबाज़ है. मुझे ऐसा लगता है, कि वह भारत के पास तेज़ गेंदबाजों में सबसे ज्यादा प्रतिभाशाली गेंदबाज़ है. हालाँकि, उन्हें इंग्लैंड में हुए टेस्ट दौरे पर भारतीय टीम से खेलने का मौका मिला था, लेकिन उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और उसके बाद उन्होंने खुद में बहुत सुधार लाया है.”

Advertisment
Advertisment

पुजारा ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुये कहा, “वह घरेलु क्रिकेट में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे है. जिस तरह घरेलु क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद पार्थिव पटेल ने भारतीय टीम में अपनी जगह बनायी है. उसी तरह मुझे लगता है, घरेलु क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे, पंकज सिंह, को भी भारतीय टीम में मौका मिलना चाहिए.” न्यूट्रल मैदानों पर रणजी ट्राफी खेले जाने से खफा है राजस्थान के दिग्गज ऑल राउंडर रजत भाटिया

पुजारा ने आगे पंकज सिंह की फ़िटनेस के बारे में बोलते हुए कहा,

“उन्होंने इस साल हुए रणजी ट्रॉफी में राजस्थान की तरफ से खेलते हुए लगातार मैच खेलें है. अपने ख़राब डेब्यू सीरीज के बाद उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी और फ़िटनेस दोनों के साथ बहुत मेहनत की है, जो उनके इस समय के प्रदर्शन को देखकर साफ पता चलती है.”

पंकज सिंह ने इस साल हुए रणजी ट्रॉफी में राजस्थान की तरफ से कप्तानी करते हुए 8 मैच खेले है, जिसमे उन्होंने बेहतरीन 22.07 की औसत से 41 विकेट लिए.

पंकज सिंह ने भारत की अंतराष्ट्रीय टीम की तरफ़ से 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ़ पहला टेस्ट खेला था. जब भारत की टीम इंग्लैंड खेलने गयी थी. इंग्लैंड में हुए पहले टेस्ट मैच के दौरान पंकज सिंह कोई भी विकेट नहीं ले पाए थे. दुसरे टेस्ट मैच में उन्होंने 2 विकेट ली थी, जो उनका आखिरी मैच था.  टीम इंडिया के युवा ऑल राउंडर अक्षर पटेल ने बताया, किस समय करेंगे मैदान पर वापसी

Advertisment
Advertisment