विशाखापत्तनम टेस्ट : पुजारा की ख़राब रनिंग पर गुस्साये भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सरेआम मैदान पर किया कुछ ऐसा 1

इस समय विशाखापत्तनम के मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचो की टेस्ट श्रृंखला का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा हैं.

दुसरे टेस्ट के पहले ही दिन गुरूवार को ऐसा कुछ हुआ जिससे सभी हैरान रह गये.

Advertisment
Advertisment

यहाँ देखे विडियो – 

Vk angry pic.twitter.com/jyWkEQwxEm

— Mahendra Singh Dhoni (@cricketworms) November 17, 2016

यह भी पढ़े: पहला मैच ड्रा होने के बाद अब दुसरे टेस्ट से पहले विराट कोहली ने भारतीय खिलाड़ियों को दी चेतावनी

Advertisment
Advertisment

दरअसल हुआ यूँ कि-

दुसरे टेस्ट के पहले दिन के 17वें ओवर के दौरान भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के ऑफ़ ब्रेक स्पिन गेंदबाज़ आदिल रशीद की एक गेंद पर रन लेने के लिए दौड़े. कोहली तो दुसरे छोर पर पहूँच गये लेकिन टीम के सबसे बढ़िया टेस्ट बल्लेबाजों में से एक चेतेश्वर पुजारा विकेटो के बीच इतना धीमा दौड़े की उनका विकेट गिरते-गिरते बचा. इंग्लैंड की टीम ने उनके खिलाफ रन आउट की जोरदार आपिल की पर पुजारा थर्ड अम्पायर के जरिये बाल बाल बच गये.

जिस कारण भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली भी उन पर झल्ला उठे और उन्हें तेजी से विकेटो के बीच दौड़ने की सलाह दे डाली. टीम इंडिया का स्कोर उस वक़्त 65 रनों पर 2 विकेट का था और भारतीय टीम शुरआती झटको से ऊबरने की कोशिशों में लगी हुई थी.

भारतीय टीम की शुरआत बेहद निराशाजनक रही थी. टीम ने दिन के पहले ही सेशन में अपने दोनों ओपनर्स की विकेट काफी सस्ते में गवां दी थी. टीम के लिए वापसी करने वाले लोकेश राहुल जीरो और मुरली विजय सिर्फ 20 रन बनाकर ही आउट हो गये.

यह भी पढ़े: विडियो : चेतेश्वर पुजारा पर भड़के टीम इंडिया के कोच अनिल कुंबले

कप्तान कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने अभी भारतीय पारी को संभाले रखा है. दोनों के बीच अभी तक बढ़िया पार्टनरशिप हो चुकी हैं. हालाँकि पुजारा शतक लगाकर आउट हो गये, फिर भी भारत कों वों एक मजबूत स्थिति में पहुँचा गये.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.