पुजारा ने बताया उस खिलाड़ी का नाम जो दे सकता है विराट कोहली को टक्कर 1

भारतीय टीम ने दूसरा टेस्ट जीत कर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली. इस जीत के साथ ही बीसीसीआई ने कप्तान विराट कोहली को तोहफा देते हुए श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज से आराम दे दिया, जबकि टीम की कमान रोहित शर्मा के हांथों में सौपी गयी है.

विराट को आराम देने का चेतेश्वर पुजारा ने पूरा समर्थन किया है. साथ ही विराट कोहली की जम कर तारीफ़ की. उन्होंने कहा कि विराट की बराबरी करन टीम के किसी भी बल्लेबाज के बस की बात नही है.

Advertisment
Advertisment

चार शतकों में सबसे ख़ास था कोहली का शतक, पुजारा-

पुजारा ने बताया उस खिलाड़ी का नाम जो दे सकता है विराट कोहली को टक्कर 2

पुजारा ने कहा कि भारतीय कप्तान विराट कोहली सिर्फ टेस्ट शतकों का ही अंबार नहीं लगा रहे बल्कि इतने अच्छे स्ट्राइक रेट से रन जुटा रहे हैं, कि उनकी बराबरी करना दूसरे बल्लेबाजों के लिये मुश्किल है.

उन्होंने कहा, श्रीलंका के खिलाफ यहां दूसरे टेस्ट में चार भारतीय बल्लेबाजों ने चार शतक ठोके, लेकिन कोहली ने इन सभी में शानदार बल्लेबाजी की, जिन्होंने 267 गेंद में 213 रन की पारी खेली और उनका स्ट्राइक रेट 79.77 रहा.

Advertisment
Advertisment

गौरतलब है कि इस टेस्ट में चार शतक लगे, मुरली विजय ने 57.91 के स्ट्राइक रेट से 128 रन बनाए. पुजारा ने 39.50 के स्ट्राइक रेट से अपने 14वें टेस्ट शतक के लिये 362 गेंद का सामना करते हुए 143 रन बनाये. रोहित शर्मा ने 63.75 से 160 गेंद में 102 रन बनाए. इन सभी बल्लेबाजों से कोहली का स्ट्राइक रेट बहुत ऊपर था.

इस कारण नही कर सकते विराट की बराबरी-

पुजारा ने बताया उस खिलाड़ी का नाम जो दे सकता है विराट कोहली को टक्कर 3

यह पूछने पर कि अन्य खिलाड़ी कोहली की तेजी से रन क्यों नहीं बना सकते तो पुजारा ने स्वीकार किया कि अपने कप्तान की बराबरी करना काफी मुश्किल होगा. पुजारा ने कप्तान कोहली की तारीफ़ करते हुए कहा, ‘देखिये, वह (कोहली) ऐसा खिलाड़ी है जो खेल के सभी प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन करता है और जिस तरह से उसने शुरूआत की, अगर कोई अन्य बल्लेबाज उसकी जगह होता तो मुझे नहीं लगता कि वे इसी तरह से शुरूआत कर पाते.

पुजारा ने बताया उस खिलाड़ी का नाम जो दे सकता है विराट कोहली को टक्कर 4

पुजारा ने आगे तारीफ़ करते हुए कहा, मुझे लगता है कि पिछले दो या तीन वर्षों में वह जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहा है, ऐसा किसी अन्य बल्लेबाज के लिये मुश्किल है जो इस तरह के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी नहीं कर पाता.

यह उसका आत्मविश्वास ही है. सनद है कि, विराट पिछले पिछले पांच सालों से लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. साथ ही उनका तीनों फॉर्मेट में एवरेज 50 से ऊपर है.

भारतीय टीम-

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...