कभी खाने के लिए इस खिलाड़ी को करनी पड़ी थी चोरी अब हर साल करता है अरबो रूपये की कमाई 1

कई लोग यह सोचते है कि जितने भी क्रिकेट खिलाड़ी है वो जन्म से ही इतने पैसे वाले है लेकिन यह बात सत्य नहीं है क्योंकि इन खिलाड़ियों ने भी काफी मुश्किलों में अपनी जिन्दगी बिताई है और ऐसी ही कहानी क्रिकेट जगत के एक महान वेस्टइंडीज के क्रिकेट खिलाड़ी जिन्हें आज के ज़माने में सबसे खतरनाक खिलाड़ी कहा जाता है और वह है क्रिस गेल।

कभी खाने के लिए इस खिलाड़ी को करनी पड़ी थी चोरी अब हर साल करता है अरबो रूपये की कमाई 2

Advertisment
Advertisment

जी हाँ, आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल जो आज एक लग्जरी लाइफ जीते है और आज इनके पास अनगिनत गाड़ियां है। आज ये मर्सिडीज, ऑडी, फरारी जैसी गाड़ियों में घुमते है। एक समय ऐसा भी था जब गेल को टीन की छत वाले घर में रहना पड़ता था और उनके घरवालों के पास इतने पैसे भी नहीं थे कि वह अपनी पढ़ाई कर सके इस कारण इन्हें अपनी पढ़ाई भी बीच में छोड़नी पड़ी थी। इसके अलावा इन्हें बचपन काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है।

कभी खाने के लिए इस खिलाड़ी को करनी पड़ी थी चोरी अब हर साल करता है अरबो रूपये की कमाई 3

इसी बीच आपको बता दें कि क्रिस गेल को बचपन में समय पर खाना भी नहीं मिल पाता था इस कारण इन्हें खाने के लिए भी कई बार चोरियां करनी पड़ी थी। इसके अलावा क्रिस गेल ने अपनी आत्मकथा में खुद ने लिखा है कि उन्होंने कभी बचपन में कचरे से बोतलें उठाकर बेचा है और उन्हें जो पैसा मिलता था उससे कभी खाना खाते थे।

कभी खाने के लिए इस खिलाड़ी को करनी पड़ी थी चोरी अब हर साल करता है अरबो रूपये की कमाई 4

Advertisment
Advertisment

तो गेल के तिहरे शतक के कारण चिंतित थे ब्रायन लारा

आपको याद दिला दें कि वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज ब्रायन लारा एकमात्र ऐसे बल्लेबाज है जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 400 रन एक पारी में बनाये है, जबकि गेल इनका रिकॉर्ड एक मैच में तोड़ते-तोड़ते बच गए थे।

जी हाँ, आपको बता दें कि क्रिस गेल ने अपनी बुक में लिखा है कि जब में बल्लेबाजी कर रहा था तब लारा कोई किताब पढ़ रहे थे और बीच-बीच में मुझे देख रहे थे, क्योंकि इन्हें चिंता थी कि मेरा (लारा के 400 रनों) रिकॉर्ड न टूट जाये। इसके अलावा जब मैं चाय और लंच के लिए गया तब भी उन्होंने मुझे कोई सलाह नहीं दी थी। लेकिन मैं उस दौरान 317 रन बनाकर आउट हो गया था।

कभी खाने के लिए इस खिलाड़ी को करनी पड़ी थी चोरी अब हर साल करता है अरबो रूपये की कमाई 5

क्रिस गेल जिन्होंने अभी तक अपने कैरियर में कुल 103 टेस्ट मैच खेले है, जिसमें इन्होंने 7215 रन बनाये है और इनका बेस्ट स्कोर भी 333 रन ही है। गेल के नाम 2 तिहरे शतक है। वहीं इन्होंने अभी तक कुल 275 एक दिवसीय मैच खेले है जिसमें कुल 9420 रन बनाये है और इनका वनडे में बेस्ट स्कोर 215 रन है।

RAJU JANGID

क्रिकेट का दीवाना हूँ तो इस पर लिखना तो बनता है।