1 रन से विश्व रिकॉर्ड बनाने से चुक गये कॉलिन मुनरो 1

न्यूजीलैंड की टीम इन दिनों काफी शानदार फॉर्म में चल रही है। खासतौर पर अगर बात करें टी-20 फॉर्मेट की तो इसमें न्यूजीलैंड की टीम के साथ-साथ बल्लेबाज और गेंदबाज भी आईसीसी के टॉप रैंकिंग पोजिशन पर पहुंच गए हैं। कुछ हफ्ते पहले खेले गए वेस्ट इंडिज के खिलाफ टी-20 सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम ने बड़ा ही शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने वेस्ट इंडिज को सीरीज हराया और फिर पाकिस्तान को अपनी होम कंडीसन में हार का मजा चखा रही है।

एक रन से चूक गए कॉलिन मुनरो

Advertisment
Advertisment

1 रन से विश्व रिकॉर्ड बनाने से चुक गये कॉलिन मुनरो 2

इन दोनों सीरीज से अगर किसी खिलाड़ी का नाम सबसे ज्यादा चमका है तो वो हैं न्यूजीलैंड के खतरनाक ओपनर कॉलिन मुनरो। कॉलिन मुनरो ने बड़ा ही शानदार खेल दिखाते हुए सभी मैचों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है और आईसीसी की टी-20 रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं।

उन्होंने इस लिस्ट में भारत के कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच को भी पीछे छोड़ दिया है। इस दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए जिनमें से एक बेदह खास विश्व रिकॉर्ड उनके नाम होने वाला था लेकिन वो एक रन से चूक गए।

क्रिस गेल और ब्रैंडन मैक्कुलम के नाम है रिकॉर्ड

Advertisment
Advertisment

1 रन से विश्व रिकॉर्ड बनाने से चुक गये कॉलिन मुनरो 3

पाकिस्तान के साथ खेले गए पहले टी-20 मैच में न्यूजीलैंड ने  7 विकेट से जीतकर सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है । इस मुकाबले में न्यूज़ीलैंड के ओपनिंग बल्लेबाज़ कॉलिन मुनरो सिर्फ एक रन से विश्व रिकॉर्ड बनाने से चूक गए। कॉलिन मुनरों ने 49 रन की पारी खेली, अगर वो एक रन और बना लेते तो एक विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर लेते। अगर इस मैच में मुनरो एक रन बनाकर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर लेते तो वो लगातार 4 टी-20 मुकाबलों में फिफ्टी बनाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन जाते।

इससे पहले ये रिकॉर्ड दो खिलाड़ियों के नाम हैं जिनमें एक न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैक्कुलम हैं और दूसरे वेस्ट इंडिज के क्रिस गेल हैं। टी-20 के इन दोनों खतरनाक खिलाड़ियों ने अन्तर्राष्ट्रीय टी-20 के लगातार 4 मुकाबलों में हाफ सेंचुरी लगाकर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है।