RECORD: एलिस्टर कुक ने एक ही पारी से किए कई रिकॉर्ड ध्वस्त, इस मामलें में ब्रायन लारा को भी किया पीछे 1

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज एलिस्टर कुक पिछली कुछ पारियों से तो बुरी तरह से फ्लॉप चल रहे थे । एलिस्टर कुक पर इसके बाद तो एक साथ उनकी मौजूदगी को लेकर सवाल उठने लगे। एलिस्टर कुक इंग्लैंड की टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज हैं ऐसे में एशेज सीरीज में उन पर बड़ी उम्मीदें थी। लेकिन पहले तीन टेस्ट मैच में कुक का बल्ला बिल्कुल खामोश रहा।

RECORD: एलिस्टर कुक ने एक ही पारी से किए कई रिकॉर्ड ध्वस्त, इस मामलें में ब्रायन लारा को भी किया पीछे 2

Advertisment
Advertisment

एलिस्टर कुक ने किया एक और कारनामा

कुक के बल्ले की एशेज सीरीज में खामोशी ने उनके खेमें से ही बाहर निकालने का शोर मचने लगा। इसी बीच बॉक्सिंग डे के दिन मेलबॉर्न में शुरू हुए चौथे टेस्ट मैच में एलिस्टर कुक ने अपनी पिछली सभी नाकामी को पीछे छोड़ते हुए जबरदस्त पारी खेली। एलिस्टर कुक मेलबॉर्न में खेले जा रहे एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक 244 रनों पर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे हैं।

RECORD: एलिस्टर कुक ने एक ही पारी से किए कई रिकॉर्ड ध्वस्त, इस मामलें में ब्रायन लारा को भी किया पीछे 3

कुक ने ब्रायन लारा को टेस्ट रनों के मामलें में किया पीछे

Advertisment
Advertisment

एलिस्टर कुक ने इस तरह से अपने करियर के 151वें टेस्ट मैच में 5वां दोहरा शतक और 32वां शतक पूरा कर चुके हैं। एलिस्टर कुक ने इस दोहरी शतकीय पारी से एक झटके में ही वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा को पीछे छोड़ दिया है। एलिस्टर कुक ने रनों के मामलें में लारा को पछाड़ते हुए उनसे आगे निकल आए हैं। एलिस्टर कुक के 11956 रन हो गए हैं और वो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में छठे स्थान पर आ गए हैं।

RECORD: एलिस्टर कुक ने एक ही पारी से किए कई रिकॉर्ड ध्वस्त, इस मामलें में ब्रायन लारा को भी किया पीछे 4

सचिन तेंदुलकर के नाम हैं टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन

ब्रायन लारा के टेस्ट क्रिकेट में 11953 रन हैं और उनको अब 33 साल के एलिस्टर कुक ने टेस्ट रनों में पछाड़ दिया है। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन भारत के लीजेंड बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 200 टेस्ट मैचों में 15921 रन बनाए हैं । इसके बाद कुक से पहले चार बल्लेबाज और हैं जो रिकी पोंटिंग, जैक कालिस, राहुल द्रविड़ और कुमार संगकारा हैं।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

बल्लेबाज मैच रन औसत
सचिन तेंदुलकर 200 15921 53.78
रिकी पोंटिंग 168 13378 51.85
जैक कालिस 166 13289 55.37
राहुल द्रविड़ 164 13288 52.31
कुमार संगकारा 134 12400 57.40
एलिस्टर कुक 151 11956 46.52
ब्रायन लारा 131 11953 52.88