CPL: 4 साल पहले इस खिलाड़ी ने लिया था सन्यास अब उम्र की सीमा तोड़ते बना डाला विश्व रिकॉर्ड 1
30 June 2016; Jason Mohammed of Guyana Amazon Warriors celebrates hitting the winning runs for Guyana Amazon Warriors during Match 2 of the Hero Caribbean Premier League between St Kitts & Nevis Patriots and Guyana Amazon Warriors at Warner Park in Basseterre, St Kitts. Photo by: Ashley Allen/Sportsfile

क्रिकेट के खेल में उम्र का महत्व काफी माना जाता है। पर कुछ खिलाड़ियों के जोश और जज्बे से अपने आप को अपवाद स्वरूप साबित कर देते हैं। उम्र की सीमा को तोड़ते हुए ये खिलाड़ी क्रिकेट में ऐसे विश्व कीर्तिमान अपने नाम बना जाते हैं, जिसे नये खिलाड़ियों के लिए रिकाॅर्ड से पार पाने की काफी बड़ी चुनौती साबित होती है।

ऐसे ही कुछ आजकल कैरिबियाई प्रीमियर लीग में दिख रहा है। आईपीएल की तर्ज पर शुरू होने वाला सीपीएल लीग में 34 वर्षीय विस्फोटक बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ ने कुछ ऐसे विश्व रिकाॅर्ड अपने नाम कर लिए हैं, जिसे किसी बल्लेबाज के लिए तोड़ना आसान नहीं होगा। CPL: सीपीएल में दिखा क्रिस गेल का जलवा, लेकिन इस 22 साल के खिलाड़ी का कैच देख क्रिस गेल समेत सब रह गये हैरान

Advertisment
Advertisment

टी-20 क्रिकेट में पूरे किए 7,000 रन-

CPL: 4 साल पहले इस खिलाड़ी ने लिया था सन्यास अब उम्र की सीमा तोड़ते बना डाला विश्व रिकॉर्ड 2

कैरिबियन प्रीमियर लीग टी20 में बारबडोस ट्राइडेंटस और सेंट लूसिया के बीच हुए कड़े मुकाबले में टाॅस जीतकर बारबडोस ट्राइडेंट्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी, जिसमें ओपनर की भूमिका में दिग्गज बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ थे।

ड्वेन स्मिथ ने इस मैच में  एक विश्व रिकाॅर्ड अपने नाम करने से मात्र 31 दूर थे। जिसकों पूरा करने के लिए विपक्षी टीम सेंट लूसिया के खिलाफ 27 गेंदों पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 36 रनों की पारी करने के बाद वह मुकाम हासिल कर लिया। इसी के साथ टी-20( सभी स्तरों पर) प्रारुप में उन्होंने 7000 रनों का विश्व कीर्तिमान अपने नाम बना लिया। 

Advertisment
Advertisment

टी-20 (सभी स्तरों पर) में सबसे ज्यादा रन इन खिलाड़ियों के नाम-

CPL: 4 साल पहले इस खिलाड़ी ने लिया था सन्यास अब उम्र की सीमा तोड़ते बना डाला विश्व रिकॉर्ड 3

टी-20 के सभी स्तरों पर  छोटे प्रारुप के खेल में कुछ बल्लेबाजों ने ऐसे रिकाॅर्ड अपने नाम कर लिये हैं, जिसे आने वाले बलेबाजों के लिए पार पाना आसान नहीं होगा। हम आपको उन छह बल्लेबाजों के टी -20 क्रिकेट में 7000 से ज्यादा स्कोर करने वाले ऐसे दिग्गज खिलाड़ियों के नाम बताना चाह रहें हैं जिन्होंने एक विश्व कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है।

  1. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)- 10236 रन-  298 मैच
  2. ब्रेंडन मैकुलम(न्यूजीलैंड)-8003 रन – 290 मैच
  3. डेविड वाॅर्नर ( आॅस्ट्रेलिया)- 7562 रन- 236 मैच
  4. कीरोन पोलार्ड (वेस्टइंडीज)- 7454 रन- 379 मैच
  5. ब्रेड हाॅज ( आॅस्ट्रेलिया)-7338 रन- 270 मैच
  6. ड्वेन स्मिथ( वेस्टइंडीज)-7005 रन- 299 मैच

भारतीय खिलाड़ी भी पीछे नहीं-

CPL: 4 साल पहले इस खिलाड़ी ने लिया था सन्यास अब उम्र की सीमा तोड़ते बना डाला विश्व रिकॉर्ड 4

इस सूची में सबसे पहला नाम उस भारतीय बल्लेबाज का आता है वह है सुरैश रैना, जिनका टी-20 मैच के सभी प्रारूपों में सबसे ज्यादा रन बनाने में 8 वां स्थान है। उन्होंने कुल 6,872 रन बनाये हैं। इसके अलावा नौवे और दसवें स्थान पर विराट कोहली और रोहित शर्मा का स्थान क्रमश आता है। विराट ने कुल 220 मैच खेलकर 6860 रन बनाये, वहीं दूसरी तरफ रोहित शर्मा ने 253 मैच खेलकर 6532 रन बनाये हैं।