डेविड मिलर के फनी तरीके से रन आउट होने के बाद आईसीसी समेत लोगो ने ट्वीटर पर इस तरह बनाया मजाक 1
LONDON, ENGLAND - JUNE 11: Faf du Plessis and David Miller of South Africa look on after the running out David Miller during the ICC Champions trophy cricket match between India and South Africa at The Oval in London on June 11, 2017 (Photo by Clive Rose/Getty Images)

आज 11 जून को इंग्लैंड के ओवल मैदान में चैंपियन ट्रॉफी का एक बहुत ही अहम मुकाबला साउथ अफ्रीका व भारत की टीम के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में भारत के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता और चौकते हुए पहले गेंदबाजी का फैसला किया. साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत तो सधी हुई की. मगर एक विकेट होते ही साउथ अफ्रीका की पूरी पारी लड़खड़ा गई और मात्र 191 रन पर आल आउट हो गई.धवन या धोनी नहीं बल्कि इस खिलाड़ी से अफ्रीका के खिलाफ बड़े पारी की उम्मीद लगा रहे है विराट कोहली

साउथ अफ्रीका की इस पारी में तीन बल्लेबाज तो रन आउट हो गए. जिसमे कप्तान एबी डीवीलियर्स, इमरान ताहिर, व डेविड मिलर शामिल थे. मगर इन तीनो रन आउट में जो सबसे फनी रन आउट था. वो विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर का था.

Advertisment
Advertisment

ऐसे फनी तरीके से रन आउट हुए डेविड मिलर 

रविचंद्रन अश्विन के 30 वे ओवर की पहली गेंद में अफ़्रीकी बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस ने एक शॉट खेला मगर तभी नॉन स्ट्राइक में खड़े डेविड मिलर रन लेने भाग पड़े, फाफ डू प्लेसिस शुरु में तो रन लेने के लिए आगे निकले मगर जैसे ही उन्होंने जसप्रीत बुमराह को बॉल पर आते देखा. तो वह अपने क्रीज में वापस घुस गए, लेकिन तब तक नॉन स्ट्राइक में खड़े डेविड मिलर भी फाफ डू प्लेसिस की क्रीज में पहुँच गए और रन आउट गए.

फनी तरीके से रन आउट होने पर ट्वीटर में हुए ट्रोल 

Advertisment
Advertisment

डेविड मिलर के फनी तरीके से रन आउट होने पर डेविड मिलर को सोशल नेटवर्किंग साईट ट्वीटर पर काफी ट्रोल किये गए. दुनिया भर के सभी क्रिकेट प्रेमियों ने उनका इस फनी तरीके से रन होने में खूब मजाक उड़ाया.

जाने जाते है अपने विस्फोटक अंदाज के लिए

डेविड मिलर के फनी तरीके से रन आउट होने के बाद आईसीसी समेत लोगो ने ट्वीटर पर इस तरह बनाया मजाक 2
photo credit with Getty Images

साउथ अफ्रीका के मध्यक्रम के बल्लेबाज डेविड मिलर अपने विस्फोटक अंदाज के लिए जाने जाते है. डेविड मिलर ने अपनी टीम को अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से कई मैच जीताए है.विडियो : 40.1 ओवर में एक बार फिर धोनी बने कप्तान, अम्पायर के न चाहते हुए भी भारत को दिलाया एक और विकेट

आईपीएल ने दिलाई थी पहचान 

डेविड मिलर को क्रिकेट में पहचान भारत में होने वाले आईपीएल ने ही दिलाई थी. वो आईपीएल में किंग्स इलेवेन पंजाब के लिए खेलते है. वो आईपीएल में 38 गेंदों में शानदार 102 रन का शतक भी बना चुके है.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul