टी. नटराजन जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका मिलता रहना चाहिए : आर. अश्विन 1

आईपीएल 10 की बोली के बाद कई खिलाड़ियोे के लिए ट्वीटर पर जबरदस्त कमेंट आए। किसी को बहुत भारी रकम मिलने पर कमेंट देखने को मिले, तो किसी को कोई भी खरिददार नहीं मिलने पर कमेंट आए। निलामी में जो खिलाड़ी शामिल हुए, उनमें कई ऐसे खिलाड़ी रहे जो रातोंरात चर्चा में आ गए।तमिलनाडु के एक छोटे से गावं में जन्मे टी नटराजन को आईपीएल ने बनाया करोड़पति

इनमें से सबसे ज्यादा किसी ने आकर्षित किया है, वो है टी. नटराजन…

Advertisment
Advertisment

तमिलनाडु के एक छोटे से गांव से नाता रखने वाले टी. नटराजन तेज गेंदबाज है… जिन्हे किंग्स इलेवन पंजाब ने अप्रत्क्षशित तरिके से 3 करोड़ में खरिदा और अपनी प्रतिभा को दिखाने को मौका दिया। इस तरह जैसे ही इनकी बोली लगी और ये पंजाब के खाते में गए वैसे ही ये अनजान चेहरा सुर्खियों में आ गया.

टी. नटराजन को इस तरह बड़ी रकम मिलने के बाद भारतीय स्टार स्पिनर आर.अश्विन ने टीं नटराजन की जबरदस्त तारिफ की है। तमिलनाडु से ही निकलने वाले अश्विन ने ट्वीटर पर बधाई देते हुए लिखा कि “इस तरह के खिलाड़ियों को आगे लाने के लिए आईपीएल एक बड़ा मंच है जिससे कि नटराजन जैसे गरीब खिलाड़ीयों को अपने आप को साबित करने का मौका मिलता है”।आईपीएल 10 के वो पांच खिलाड़ी जो आए रातों रात सुर्खियों में

साथ ही अश्विन ने अपने ट्वीटर में लिखा कि “क्रिकेट ने नटराजन की जिंदगी को बदल दिया है और इसी तरह हमारे देश में दूसरे क्षेत्रो में भी नटराजन जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएँ, तो हम काफी आगे जायेंगे….”

Advertisment
Advertisment

अश्विन के इस तरह के बयान के बाद टी. नटराजन इस आईपीएल में अपने आप को कहां तक ले जाते हैं, ये तोे वक्त ही बताएगा।