भारत द्वारा पाकिस्तान को शर्मनाक तरह से हराने के बाद भी खुश नहीं है संजय मांजरेकर, किया शिकायत 1
India and Pakistan fans cheer their teams during the ICC Champions trophy cricket match between India and Pakistan at Edgbaston in Birmingham on June 4, 2017. / AFP PHOTO / Paul ELLIS / RESTRICTED TO EDITORIAL USE (Photo credit should read PAUL ELLIS/AFP/Getty Images)

आखिरकार विश्व क्रिकेट के प्रशंसकों का 443 दिनों का इंतजार रविवार को खत्म हो ही गया। करोड़ो क्रिकेट प्रशंसक पिछले 15 महीनों से विश्व क्रिकेट की सबसे सबसे बड़ी चिर-विरोधी टीम भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबलें का इंतजार कर रहे थे। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में खेली  जा रही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में बर्मिंघम में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमनें-सामनें हुई और करोड़ो क्रिकेट प्रशंसकों जा बेसब्री से इस महामुकाबलें का इंतजार कर रहे थे वो पूरा हो गया। इस मैच को लेकर उत्साह तो देखते बन रहा था लेकिन मैच का नतीजे ने इस हाई-वॉल्टेज मुकाबलें के मजे को किरकिरा कर दिया।

उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया महामुकाबला

Advertisment
Advertisment

भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट प्रशंसक इन दोनों मुल्कों के बीच होने वाले क्रिकेट मैच को लेकर बड़े ही उत्साही रहते हैं। क्रिकेट के मैदान में इन दोनों टीमों के बीच क्रिकेट मैच होना दोनों ही मुल्कों के लिए किसी जंग के मजे से कम नहीं होता हैं। इसी बेताबी में दोनों ही देशों के क्रिकेट प्रेमियों के साथ ही पूर्व क्रिकेटर भी बड़ी ही बेसब्री से इस जंग का मुठभेंड़ का इंतजार कर रहे थे। सबकों लग रहा था कि इंडो-पाक एनकाउंटर बड़ा रोमांचक और दिलचस्प होने वाला है लेकिन इन सब उम्मीदों को करारा झटका देते हुए ये मैच एक-तरफा रूप में खत्म हो गया। भले ही भारतीय टीम ने जीत भी हासिल की लेकिन भारतीय दर्शकों को ऐसे नीरस मैच की उम्मीद बहुत ही कम थी जो मैच का नतीजा निकला।भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने पाक बोर्ड को दिखाया आईना, हार से टुटा दिल

CRICKET-CT-2017-IND-PAK : News Photo

भारतीय टीम ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था तो लगा था उनके इरादें कुछ और ही हैं लेकिन जब भारतीय बल्लेबाज मैदान में बल्लेबाजी के लिए उतरे तो तस्वीर तो बिल्कुल ही बदली-बदली सी लगने लगी। भारतीय बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की मैदान में एक नहीं चलते दी और अपने मन-माफीक रन बनाने में लग गए। भारतीय बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी गेंदबाजी आक्रमण पर हमला बोल दिया और भारतीय टीम ने 48 ओवर में ही 319 रनों का विश्ल स्कोर खड़ा कर दिया।

Advertisment
Advertisment

India v Pakistan - ICC Champions Trophy : News Photo

पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने टेके घुटने

भारतीय टीम के द्वारा बनाए गए इस बड़े स्कोर के बाद उम्मीद लगाई जा रही थी कि पाकिस्तानी टीम भी भारतीय टीम को करारा जवाब दे सकती है या कुछ चुनौती पेश कर सकती है। लेकिन हुआं इसके ठीक विपरित और पूरी पारी के दौरान पाकिस्तानी बल्लेबाज रनों के लिए जूझते दिखायी दिए। पाकिस्तान के बल्लेबाजों की ओर से कहीं से भी ये नहीं लगा कि वो भारतीय टीम के सामनें कुछ चुनौती पेश करने का दमखम दिखा रहे हैं। और आखिर सभी उम्मीदों को धता बताते हुए पूरी पाकिस्तानी टीम 164 रनों के मामूली स्कोर पर पैवेलियन जा बैठी। और भारतीय टीम ने एक-तरफा मैच अपने पक्ष में कर लिया।पाकिस्तान के शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तानी भी हुए भारत के प्रसंशक, किया विराट और भारत की प्रसंशा

CRICKET-CT-2017-IND-PAK : News Photo

एक-तरफा मैच ने किया दर्शकों का मजा किरकिरा

भारत और पाकिस्तान के इस महामुकाबलें को पाकिस्तानी टीम के लचर प्रदर्शन से इस शब्द को बहुत छोटा बना दिया। पाकिस्तानी टीम के इस शर्मनाक प्रदर्शन से कहीं ना कहीं जो क्रिकेट प्रशंसक बड़े रोमांचक मैच की उम्मीद लगाए बैठे थे उनका मजा बिगाड़ दिया। इसी तरह नीसर मैच को लेकर पूर्व भारतीय लीजेंड़ सुनिल गावस्कर ने अस मैच को वन साइडेड करार दिया वहीं संजय मांजरेकर ने भी सन्नी की हां में हां मिलाते हुए वहीं बात ट्वीट के जरिए दोहरायी।

CRICKET-CT-2017-IND-PAK : News Photo