गेंदबाजों ने रचा इतिहास, दुनिया के दस सबसे महंगे खिलाड़ियों में शुमार, 2 भारतीय भी शामिल 1

Martin-Sneddenमार्टिन स्नेरडेन (न्यूरजीलैंड): 12-1-105-2 इंग्लैंड, 1983

तीसरे खराब रिकार्ड बनाने वालों की सूची में मार्टिन स्नेडेन शामिल हैं। जिन्होंने 12 ओवरों में 105 रन दिये। उन्होंनने यह मुकाम 1983 के प्रूडेंशियल विश्व कप के एक मैच के दौरान इंग्लैंड में हासिल किया। वह दुनिया के पहले गेंदबाज हैं जिन्हों ने क्रिकेट विश्व कप के इतिहास में एक ही पारी में 100 से अधिक रन दिए हैं।

Advertisment
Advertisment