क्रिकेट वर्ल्ड कप कि बात करे तो इस दौरान हर दिन एक नया रोमांच देखने को मिलता है. केवल मैदान पर ही नही, टेलीविजन पर देखने वाले भी इसका पूरा आनंद लेते है, और इस रोमांच को और भी अधिक रोमांचक बनाने में वर्ल्ड कप के दौरान दिखाए गए विज्ञापनों कि भी अपनी एक अहम भूमिका होती है.

हम आपके मनोरंजन के लिए ऐसे हीं कुछ विज्ञापन ले कर आये है जो शायद आप को वर्ल्ड कप के पुराने समय की याद दिला दे.

Advertisment
Advertisment

1 . 1996 वर्ल्ड कप में कोक का विज्ञापन !

वर्ल्ड कप के दौरान यह विज्ञापन इतना प्रचलित हुआ था के हर दर्शक कि जुबान पर इसकी झलकिय सुनने को मिलती थी.

2. 1999 का वर्ल्ड कप विज्ञापन !

Advertisment
Advertisment

इस विज्ञापन का असर इतना सर चढ़ कर बोला कि हर आम आदमी ने क्रिकेट को हीं अपनी भाषा बना ली.

3. 2003 वर्ल्ड कप का पेप्सी विज्ञापन !

इस विज्ञापन में क्रिकेट के दिग्गज सचिन को मस्ती करते दिखाया गया है.

4. 2007 वर्ल्ड कप का पेप्सी विज्ञापन !

इस विज्ञापन में फैंस द्वारा टीम इंडिया को प्रोत्साहित करते देख जा सकते है.

5. 2011 वर्ल्ड कप विज्ञापन !

इस विज्ञापन में धोनी, हरभजन और सहवाग मस्ती बिखेरते दीखते है.

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...