क्रिस गेल ने लांच की अपनी किताब 'सिक्स मशीन', सहवाग ने जताई यह इच्छा 1

वेस्टइंडीज के स्टार खिलाड़ी और दुनिया के तूफानी बल्लेबाजों में शुमार क्रिस गेल ने नई दिल्ली में अपनी ऑटो बायोग्राफी लांच की जिसका नाम हैं- ”सिक्स मशीन”.

36 वर्षीय क्रिस गेल के प्रसंशक सिर्फ वेस्टइंडीज में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है. जोकि क्रिस गेल ने अपनी तूफानी बल्लेबाज़ी के बलबुते पर कमाए है. वो भी दुनिया भर में ट्वेंटी-20 क्रिकेट खेल कर.

Advertisment
Advertisment

जमैका में जन्मे क्रिस गेल के प्रशंसक भारत में भी काफी संख्या में मौजूद है. क्रिस गेल भारत में आईपीएल की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का अभिन्न हिस्सा है. खुद गेल भी कहते है, कि बैंगलोर उनका दूसरा घर है और मुझे सम्पूर्ण भारत में बेहद पसंद किया जाता है और काफी प्यार भी मिलता है.

यह भी पढ़े: एबी डीविलियर्स और गेल को चुनौती देने आया भारतीय बल्लेबाज़ 77 गेंदों पर जड़े 279 रन

दिल्ली में दुमनिस सपोर्टऐन्मेंट के द्वारा एक इवेंट आयोजित किया गया जिसमे बी.सी.सी.आई के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और वीरेंद्र सहवाग ने अपनी मौजूदगी से चार चाँद लगाये.

अनुराग ठाकुर ने इस मौके पर  कहा कि-

Advertisment
Advertisment

”भारत और वेस्टइंडीज दोनों का इतिहास लगभग बराबर है. दोनों ही देश साम्राज्यवाद से लड़ें हैं.”

उन्होंने अपनी एक बात पर रोशनी डालते हुए कहा, कि-

”ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और भारत ने एक से ज्यादा विश्व कप जीते है, जबकि इस खेल के मास्टर्स ने एक भी नहीं.”

भारत में क्रिस गेल की फैन फोलोविंग पर भी अनुराग ने बोला कि-

”क्रिस गेले किंग्स्टन से ज्यादा प्रसिद्ध अपने कानपुर में हैं. जोकि क्रिकेट को संस्कृति और खेल दोनों से जोड़ता है.”

वीरेंद्र सहवाग जोकि आज कल अपनी बड़बोली बातों के कारण काफी सुर्खियों में रहते उन्होंने अपने मजाकिया अंदाज में कहा, कि-

”क्रिस  गेल आपके नाम क्रिकेट में तीहरा शतक दर्ज है , परन्तु एक पारी में पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड नहीं हैं मेरी तरह .”

इस पर गेल ने अपना जवाब दिया कि-

”मिस्टर वीरू मैंने दो बार पारी में पांच विकेट लिए है.”

वीरू कहते है-

”गेल ने अपने पहले ही भारत दौरे पर दो तीन शतक ठोके थे जिससे में काफी इम्प्रेस हुआ था. मैं और क्रिस जब भी मिलते है छक्कों के बारो में जरुर बातें करते है. गेल एक बहुत बड़े स्टार है और उन्होंने खेल को काफी आकर्षक बना दिया है.” 

आईपीएल 2016 के दौरन गेल एक प्यारी सी बेटी के पिता बने थे. जिस पर उन्होंने वीरू से पिता बनाने के बाद क्या-क्या करना चाहिये इसके टिप्स लिए थे, तब वीरू ने उन्हें बताया था कि ”एक अच्छा पिता बनाने के लिए सबसे पहले बच्चों के डायपर बदलने आने चाहिये.”

यह भी पढ़े: धोनी ने दिया बड़ा बयान, युवराज की भारतीय टीम वापसी हुई मुश्किल

वीरू ने गेल की किताब के बारे में कहा कि-

‘मै यह बात पुरे यकीन से कह सकता हूँ कि गेल कि ‘सिक्स मशीन’ को दुनियाभर के लोग पढ़ेगे और गेल की किताब को बेहद पापुलर बना देंगे.”

क्रिस गेल ने भी अपनी ऑटो बायोग्राफी के बारे में बोला कि

”मैं अपनी पहली किताब को लेकर बेहद उत्साहित हूँ. उम्मीद करता हूँ कि लोग अवश्य ही मेरी किताब पढ़गे. मैंने क्रिकेट से जुड़े और खेल के बाहर से जुड़े काफी किस्से और राज इस बुक में बताये है. जिनको में काफी लम्बे वक़्त से जाहिर करना चाहता था. मैं बहुत खुश हूँ क्यूँकि मेरी ‘सिक्स मशीन ‘ अब सबके बीच आने को तैयार है. जहा-जाह मेरी किताब होगी वह-वह मैं खुद को महसूस करूँगा.” 

गेल ने ट्विटर पर लिखा कि

”धन्यावाद अनुराग ठाकुर और लीजेंड वीरेंद्र सहवाग मेरी किताब की लांचिंग पर आने के लिए.”

 

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.