चोट की वजह से सीरीज नहीं खेल पाएंगे डेल स्टेन, अब इस रिकॉर्ड को बनने में भी लगेगा समय 1

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही फ्रीडम सीरीज में भारत की हालत पहले दिन के शाम से ही काफी खराब है। मेजबान टीम के गेंदबाजों की तेज, उछाल और स्विंग गेंदों ने भारत के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया, जिसकी वजह से वो आउट भी हो गए।

मैच के दूसरे दिन शाम को हार्दिक और भुवनेश्वर की पारी ने भारत को गेम में वापस लेकर आई और तीसरे दिन मैच में बारिश की बाधा से उन्हें काफी राहत मिली हैं। अब चौथे दिन भारत को एक ओर राहत मिलेगी। साउथ अफ्रीका के सबसे सफल गेंदबाज डेल स्टेन मैदान पर नहीं उतरेंगे जिससे भारतीय बल्लेबाजों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है।

Advertisment
Advertisment

पूरी सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं स्टेन

चोट की वजह से सीरीज नहीं खेल पाएंगे डेल स्टेन, अब इस रिकॉर्ड को बनने में भी लगेगा समय 2

दरअसल, मैच के दूसरे दिन भारत की बल्लेबाजी के दौरान डेल स्टेन जब गेंद करने के लिए रन-अप ले रहे थे तब उनके पैर में मौच आ गई और उन्हें तकलीफ होने लगी। उनके पैर के अंगुठे में कुछ परेशानी हुई और दर्द के मारे मैदान से बाहर चले गए। पहले लगा था कि उनकी चोट कुछ ज्यादा गंभीर नहीं है लेकिन ऐसा नहीं था उन्हें अब चोट की वजह से शायद पूरी सीरीज से बाहर होना पड़ सकता है।

ईएसपीएन रिपोर्ट के अनुसार डेल स्टेन को ठीक होने में 4-6 सप्ताह का वक्त लग सकता है और इसलिए वो शायद पूरी सीरीज में ही ना खेल पाएं। इस ख़बर से डेल स्टेन तो खुश नहीं हैं, लेकिन भारतीय खेमे में थोड़ी राहत जरुर मिली हैं, क्योंकि उन्हें अब डेल स्टेन की खतरनाक गेंदों का सामना नहीं करना पड़ेगा और दूसरी पारी में वो बल्लेबाजी के लिए भी नहीं उतर पाएंगे। हालांकि स्टेन ने कहा है कि वो जल्द वापसी करने की  पूरी कोशिश करेंगे।

Advertisment
Advertisment

शॉन पोलाक के रिकॉर्ड से रह गए पीछे

चोट की वजह से सीरीज नहीं खेल पाएंगे डेल स्टेन, अब इस रिकॉर्ड को बनने में भी लगेगा समय 3

डेल स्टेन के लिए ये वक्त दोहरे दुख का समय है। एक तो वो इस मैच में अपनी टीम की बेहतर कंडीसन होने के बाद भी उसे जीत तक नहीं पहुंचा पाएंगे और दूसरा एक रिकॉर्ड उनके नाम बनने वाला था जो शायद अब उनकी वापसी के बाद ही बन पाएगा। दरअसल, डेल स्टेन पहली पारी में 2 विकेट ले चुके थे और अगर वो दो विकेट और ले लेते तो साउथ अफ्रीका के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाते।

फिलहाल ये रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन पोलाक के नाम हैं। शानदार ऑलराउंडर तेज गेंदबाज शॉन पॉलेक ने उन्होंने 108 टेस्ट मैचों में 421 विकेट चटकाए हैं। वहीं स्टेन अब तक 86 मैचों में 419 विकेट चटका चुके हैं, लिहाजा इस बड़े रिकॉर्ड से वो सिर्फ दो कदम दूर हैं।

स्टेन ने हरभजन को भेजा पीछे

चोट की वजह से सीरीज नहीं खेल पाएंगे डेल स्टेन, अब इस रिकॉर्ड को बनने में भी लगेगा समय 4

इसके अलावा भी मैच के पहले दिन स्टेन के नाम पर एक रिकॉर्ड दर्ज हुआ। पहले दिन जैसे ही उन्होंने भारतीय ओपनर शिखर धवन का विकेट लिया तो वो हरभजन सिंह को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के दसवें मोस्ट विकेट टेकर गेंदबाज बन गए।

इससे पहले हरभजन 417 विकेट लेकर दसवें स्ठान पर थे, लेकिन स्टेन ने शिखर धवन के रूप में 418वां विकेट लेकर भज्जी को 11वें स्थान पर भेज दिया।