ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज खिलाड़ी की हुई ट्विटर पर लड़ाई, सभी ट्वीटस आये सामने 1

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी डेमियन मार्टिन और ऑस्ट्रेलिया के फुटबॉलर क्लेटन ओलिवर के बीच ट्विटर लड़ाई हो गई. दोनों के बीच ट्विटर पर ये लड़ाई मेलबर्न और वेस्ट कोस्ट के मैच के दौरान हुई. 

मैच के दौरान मार्टिन ने किया ट्वीट 

Advertisment
Advertisment
ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज खिलाड़ी की हुई ट्विटर पर लड़ाई, सभी ट्वीटस आये सामने 2
photo credit: google

मार्टिन वेस्ट कोस्ट टीम के बहुत बड़े प्रशसंक हैं. मैच के दौरान वेस्ट कोस्ट ने 19 वर्षीय एक खिलाड़ी को मैदन में उतार किया. जो मार्टिन को नही पसंद आया और उन्होंने गुस्से में टीम को लेकर ट्वीट कर दिया. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के फुटबॉलर क्लेटन ओलिवर ने उन्हें उनके जीवन की सबसे ख़राब याद के बारें में याद करने को कहा. 1994 में सिडनी टेस्ट मैच में 21 वर्षीय मार्टिन ऑस्ट्रेलिया को लक्ष्य के बहुत करीब पहुंचा के भी जीत नही दिला सके थे. जिसके बाद उनकी काफी आलोचन हुई थी.           

विराट के कोच ने बताया किसे लेनी चाहिए टीम इंडिया में अनिल कुंबले की जगह, सहवाग नही बल्कि इस दिग्गज पर जताया भरोसा

Advertisment
Advertisment

 

सिडनी टेस्ट में हार की वजह से मार्टिन 6 साल तक टेस्ट टीम से रहें थे दूर 

ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज खिलाड़ी की हुई ट्विटर पर लड़ाई, सभी ट्वीटस आये सामने 3
photo credit: google

1994 में सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा था. साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए मैच में मार्टिन ने पहली में 59 रन बनाए थे, लेकिन दूसरी पारी ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 117 रन चाहिए. लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 75 रन पर ही 8 विकेट गँवा दिए थे.ऐसे में मार्टिन ने क्रैग मैकडरमोट के साथ मिलकर टीम का स्कोर 110 तक पहुँचाया. मार्टिन ने इस दौरान एक कवर शॉट लगाने की कोशिश की और वो आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद टीम साउथ अफ्रीका से हार गई थी.

विराट के कोच ने बताया किसे लेनी चाहिए टीम इंडिया में अनिल कुंबले की जगह, सहवाग नही बल्कि इस दिग्गज पर जताया भरोसा

सिडनी टेस्ट की वजह से मार्टिन 6 साल टेस्ट टीम से दूर रहें थे. सिडनी टेस्ट में हार के बारे में बात करते हुए मार्टिन ने कहा था कि “इस मैच में हार के लिए मैं जिम्मेदार हूँ. मुझे लगता है इसमें मेरी गलती हैं. मैंने पहली पारी में अच्छा काम किया था, लेकिन मैं दूसरी पारी में काम खत्म नही कर सका. मैं अभी सिर्फ 21 साल का हूँ, मैं क्रिकेट को अभी भी अलग तरह से देखता हूँ.”

 उन्होंने आगे कहा था कि “उस मैच के बाद मैं कई सालों तक अपने खेल पर ध्यान नही नही दे पाया था. मुझे उससे बाहर आने में कई साल लग गए थे.”