डेन मार्श को तस्मानिया क्रिकेट क्लब ने कोच पद से किया बाहर 1

क्रिकेट तस्मानिया ने गुरूवार 16, फरवरी को बताया, कि तस्मानिया क्लब के सीनियर कोच डेन मार्श को क्लब के कोच पद से हटा दिया गया है. डेन मार्श पिछले 4 साल से क्लब के हेड कोच बनकर टीम के साथ जुड़े हुए थे. एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट को लोकप्रिय बनाना है : स्टोक्स

डेन मार्श को तस्मानिया क्रिकेट के साथ 2013-14 के सीजन में हेड कोच का पद मिला था. डेन मार्श से पहले तस्मानिया क्रिकेट के लिए हेड कोच की भूमिका टिम कोयले के हाथों में थी, जहाँ उस वक्त टिम कोयले का प्रदर्शन हेड कोच की भूमिका के तौर पर काफ़ी निराशाजनक था, इसलिए उनकी जगह डेन मार्श को नियुक्त किया गया था.

Advertisment
Advertisment

क्रिकेट तस्मानिया के अध्यक्ष, एंड्रयू गेग्गिन ने कहा, “यह एक बहुत कठिन और बड़ा फैसला है, लेकिन टीम के प्रदर्शन को देखकर यह फैसला लेना सही होगा. अगर टीम के प्रदर्शन को आगे जाकर सही करना है, तो टीम को एक नयी सोच की जरुरत होगी, जो एक नया कोच ही टीम को दे पायेगा.”

एंड्रयू गेग्गिन ने आगे कहा, “टीम के खिलाड़ी मैदान पर प्रदर्शन करते है, लेकिन मैच की हार जीत की जिम्मेदारी कोच के ऊपर भी होती है. पिछले बहुत समय से देखा जा रहा है, कि टीम का प्रदर्शन मैदान पर अच्छा नहीं चल रहा है.”    क्रिकेट के मैदान से जुड़ी 10 बड़ी खबरों पर एक नज़र : 15 फरवरी 2017

एंड्रयू गेग्गिन ने आगे डेन मार्श का धन्यवाद करते हुए कहा, “मैं क्रिकेट तस्मानिया क्रिकेट के मैनेजमेंट, स्टाफ, सदस्य और फेंस सबकी तरफ़ से डेन मार्श को धन्यवाद करना चाहता हूँ, क्योंकि उन्होंने बहुत समय तक तस्मानिया क्रिकेट की सेवा की है.” 

एंड्रयू गेग्गिन ने आगे कहा, “तस्मानिया क्रिकेट क्लब से डेन मार्श को हेड कोच के पद से हटाने के बाद, उनकी जगह लेने के लिए जल्द ही नए कोच को नियुक्त किया जायेगा. हमें उम्मीद है, उसके बाद टीम में सुधार हुआ आएगा.”

Advertisment
Advertisment